डबरा

नई डिजीटल मशीन अस्पताल में आई, पुरानी से हो रहे एक्सरे

सिविल अस्पताल में अब तक स्टॉलेशन नहीं हुआ. डेढ माहसे धूल खा रही
 
 

डबराJun 16, 2019 / 05:15 pm

संजय तोमर

नई डिजीटल मशीन अस्पताल में आई, पुरानी से हो रहे एक्सरे

डबरा. सिविल अस्पताल को डिजीटल एक्स-रे मशीन की सौगात मिले डेढ़ माह से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक मशीन का स्टॉलेशन नहीं हो पाया है। आज भी पुरानी मशीन से एक्स रे किया जा रहा है। अभी तक आधुनिक कक्ष तैयार नहीं हो पाया है और ना ही अभी तक विद्युत वितरण कंपनी ने पॉवर कनेक्शन दिया है। जबकि सिविल अस्पताल प्रबंधन ने अतिरिक्त पॉवर कनेक्शन लेने के लिए करीब १६ हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से जमा कर दिया है बावजूद इसके अभी तक कनेक्शन भी नहीं हो पाया है। जिससे डिजिटल मशीन अभी भी पैक है और डेढ़ माह बाद भी लोगों को डिजिटल मशीन की लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अप्रैल माह में पॉवर ग्रिड द्वारा सिविल अस्पताल डबरा को डिजिटल एक्स-रे मशीन की सौगात दी गई और अस्पताल प्रबंधन को सुपुर्द किया। डेढ़ माह से अधिक समय होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक डिजिटल मशीन के अनुरुप कक्ष को तैयार नहीं किया जा सका है। हालांकि गेट को एक्स रे के अनुरुप तैयार किया गया है और खुली खिड़कियां बंद कर दी गई है लेकिन अभी तक मशीन को इंजीनियर टीम ने स्थापित नहीं किया है। जिससे डिजिटल मशीन पैक रखी है। रेडियोग्राफर पुरानी प्लेट एक्स-रे मशीन से ही एक्स-रे कर रहे है। रेडियोग्राफरों का कहना है कि मशीन को लेकर आए इंजीनियरों ने बताया था कि मशीन को कूल रखने के लिए कूङ्क्षलग व्यवस्था प्रोपर किए जाने के निर्देश दिए गए है।

सिविल अस्पताल सीबीएमओ अरविंद शर्मा का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी को कनेक्शन के लिए रुपए जमा करा दिए है। एक्स-रे मशीन को स्थापित करने के लिए इंजीनियर की टीम दो-तीन दिन में आने की बात कही है। मशीन का पैनल तैयार होने और बोर्ड लगते ही एक्स रे मशीन स्थापित हो जाएगी।
 

Home / Dabra / नई डिजीटल मशीन अस्पताल में आई, पुरानी से हो रहे एक्सरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.