script

नवजात शिशु का शव नहर में फेंका, क्षेत्र में मचा हड़कंप

locationडबराPublished: Jul 10, 2020 11:45:27 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी में मृत शिशु पैदा हुआ, परिजनों ने दफनाया नहीं नहर में फेंक गए

नवजात शिशु का शव नहर में फेंका, क्षेत्र में मचा हड़कंप

अस्पताल के रजिस्टर में परिजन का नाम-पता ढूंढ़ती पुलिस।

भितरवार. नगर के वार्ड क्रमांक 8 छात्रावास के पास शुक्रवार तड़के एक नवजात का शव नहर में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि नवजात शिशु मेल रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी में मृत हुआ था जिसे परिजन अपने साथ दफनाने न ले जाते हुए रास्ते में मिली नहर में फेंक गए। पुलिस ने शव को निकलवाकर परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पूनम जाटव (20) पत्नी भूपेन्द्र जाटव निवासी ग्राम बासौड़ी को प्रसव पीड़ा होने पर रात 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के लिए लाया गया था। जहां रात दो बजे उसने नवजात शिशु मेल को जन्म दिया पर शिशु मृत पैदा हुआ। अस्पताल के स्टाफ ने मृत शिशु का शव कागजी कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर चले गए तभी रास्ते में पडऩे वाली नहर पर पहुंचकर उन्होंने सोचा कि शिशु को दफनाने की अपेक्षा बहते पानी में फेंक दिया जाए। इसी इरादे से उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया और चले गए। सुबह 5 बजे धान रोपाई कार्य करने वाली मजदूर महिला जब नहर के पास से गुजरी तो उन्होंने नवजात शिशु के शव को पड़ा पाया तो क्षेत्रीय लोगों को इस बात से अवगत कराया। नहर पर देखने वालों की भीड़ लग गई। तभी पुलिस को सूचना दी गई। भितरवार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चला कि रात को अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। पुलिस ने अस्पताल से परिजन का नाम पता लेकर परिजन को मौके पर बुलाया जहां परिजन ने शिशु को नहर में डालने की बात स्वीकर कर ली। पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो