scriptभगवान विष्णु की पूजा कर मनाया निर्जला एकादशीका व्रत | Nirjala Ekadashi fasting by worshiping Lord Vishnu | Patrika News
डबरा

भगवान विष्णु की पूजा कर मनाया निर्जला एकादशीका व्रत

निर्जला एकादशी का शास्त्रों में भी खास महत्व बताया गया है कि महाभारत काल में भीम ने इस उपवास को रखा था। इस कारण इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। यह भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए निर्जल उपवास किया जाता है। शास्त्रों में बताया जाता है वर्ष के 12 महीनों में 24 एकादशी पड़ती हैं। इन सभी 24 एकादशी का लाभ निर्जला एकादशी व्रत करने के साथ पूर्ण हो जाता है।
 

डबराJun 02, 2020 / 11:31 pm

rishi jaiswal

भगवान विष्णु की पूजा कर मनाया निर्जला एकादशीका व्रत

भगवान विष्णु की पूजा कर मनाया निर्जला एकादशीका व्रत

डबरा/भितरवार. निर्जला एकादशी मंगलवार को डबरा व भितरवार क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। लोगों ने विशेष तौर पर महिलाओं ने बिना अन्न-जल ग्रहण कर उपवास किया व पूजा-अर्चना कर दान पुण्य किया।

हर वर्ष निर्जला एकादशी के अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी, वह इस वर्ष नजर नहीं आई, क्योंकि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दर्शनार्थी मंदिरों में दो-दो, चार-चार ही पहुंचे।
मंदिरों के पट बंद होने के कारण उन्होंने मंदिरों के दरवाजों पर ही भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का पालन करते हुए दान पुण्य किया तो कई लोगों ने सूर्यास्त के बाद जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया।
निर्जला एकादशी व्रत को लेकर बाजारों में दिनभर रौनक रही। व्रत का पालन करने वाले लोगों ने आम, खरबूजे, सेब, संतरा सहित मिठाइयां खरीदी। साथ ही दान पुण्य के लिए किसी ने मिट्टी के घड़े तो किसी ने खस का बैठका, खजूर का बीजना खरीद कर पूजन उपरांत दान स्वरूप गरीब असहाय लोगों को प्रदान किए।
कई ने मंदिरों में नकद राशि के साथ फल-फूल एवं मिट्टी के कलश चढ़ाए। इसके साथ कई लोगों ने बुधवार को द्वादशी के अवसर पर समापन करने का संकल्प लिया।

निर्जला एकादशी का शास्त्रों में भी खास महत्व बताया गया है कि महाभारत काल में भीम ने इस उपवास को रखा था। इस कारण इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। यह भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए निर्जल उपवास किया जाता है। शास्त्रों में बताया जाता है वर्ष के 12 महीनों में 24 एकादशी पड़ती हैं। इन सभी 24 एकादशी का लाभ निर्जला एकादशी व्रत करने के साथ पूर्ण हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो