scriptपांच दिन में नल से एक दिन पानी आया,फिर फूटी पाइपलाइन | One day water came to the tap in five days, then the balast pipeline | Patrika News
डबरा

पांच दिन में नल से एक दिन पानी आया,फिर फूटी पाइपलाइन

पानी की समस्या अब तक नहीं सुलझी, टैंकर पर निर्भर हैं लोग
 

डबराJun 29, 2018 / 04:51 pm

monu sahu

One day water came to the tap in five days, then the balast pipeline, news in hindi, mp news, dabra news

पांच दिन में नल से एक दिन पानी आया,फिर फूटी पाइपलाइन

डबरा. पांच दिन में एक ही दिन नल से पानी की सप्लाई हुई है और पंचावे दिन गुरुवार को फिर से पाइप लाइन के फूटने से पानी की सप्लाई नहीं हुई जिस कारण गुरुवार को पानी के लिए हाहाकार मचा। अब नगर के लोग नल से पानी नहीं मिलने की वजह से पूरी तरह से टैंकर पर निर्भर हो गए है। जिसे लेकर टैंकर आते ही मोहल्ले के लोगों के बीच अफरा तफरी मच जाती है और देखते ही देखते टैंकर खाली हो जाता है। जिस कारण लोगों को पानी पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है।
बल्ला का डेरा क्षेत्र में बुधवार की रात में मुख्य पाइप लाइन फूट गई। जिस कारण गुरुवार को फिर से पानी सप्लाई नहीं हुई इसके एक दिन पहले मात्र आधा घंटे के लिए पानी सप्लाई दी गई थी और उसके अगले दिन फिर से पानी आपूर्ति ठप हो गई ऐसे में नगर की जनता काफी परेशान है।
बार बार फूट रही पाइप लाइन
जनता का कहना है कि जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने डैम से सिंध नदी स्टाप डैम में पानी तो भरवा दिया लेकिन पाइप लाइन के बार बार फूटने से लोगों को नल से पानी नहीं मिल पा रहा है। २४ जून को हरीपुर क्षेत्र में और उसके अगले दिन बल्ला का डेरा क्षेत्र में पाइप लाइन फूटी थी और लगातार पाइप लाइन के फूटने का सिलसिला जारी है।
पानी के लिए मारामारी, नहाने के दौरान फैलती गंदगी

नगर की जनता इनदिनों पानी संकट से जूझ रहीं है और ऐसे में जहां से भी पानी मिल रहा है वह भाग कर वहां पहुंच रही है। छोटे बच्चों के हाथों में भी बल्लिटयां देखने को मिल रहीं है और टैंकर से पानी भरते है। पुराना गाड़ी अड्ढा रोड पर बनी पानी की टंकी से लोग पानी भरने के लिए जोरआजमाइस करते है। टंकी में लगे नलों से पानी भरने के दौरान लोग नहाने भी लगते है। जिससे गंदगी भी फैल रही है। वहां के रहवासियों ने बताया कि जिस कारण वह पीने का पानी नहीं भर पाते है। जिस ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो