scriptआदिवासी परिवारों को पंचायत सचिव ने दिलाया राशन | Panchayat secretary provided ration to tribal families | Patrika News

आदिवासी परिवारों को पंचायत सचिव ने दिलाया राशन

locationडबराPublished: Apr 04, 2020 09:05:48 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

ग्राम पंचायत के पथरिया पुरा की आदिवासी दफाई में 40 से 50 परिवारों को राशन नहीं मिला है जिससे भुखमरी जैसे हालात बन गए है।

आदिवासी परिवारों को पंचायत सचिव ने दिलाया राशन

आदिवासी परिवारों को पंचायत सचिव ने दिलाया राशन

चीनोर. ग्राम पंचायत पथरियापुरा में कई अदिवासी परिवारों को राशन नहीं मिलने से परेशानी की जानकारी मिली थी। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव इन आदिवासी परिवार के बीच सेल्समैन के साथ पहुंचे और जानकारी लेने के साथ ही इन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराया।
ग्राम पंचायत के पथरिया पुरा की आदिवासी दफाई में 40 से 50 परिवारों को राशन नहीं मिला है जिससे भुखमरी जैसे हालात बन गए है।

यह जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत सचिव राम भजन सिंह राजपूत, सेल्समैन सुनील गौतम के साथ मौके पर पहुंचे। इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि पांच परिवार राशन से वंचित है।
जबकि 10 परिवारों की खाद्यान्न पर्ची नहीं होने से 3 साल से राशन नहीं मिल रहा है। सभी को शासन के आदेश पर एडवांस में 3 महीने का राशन दे दिया गया है।

सेल्समैन का कहना है कि मेरे द्वारा हर महीने सभी को राशन वितरित किया जाता है जो लोग नहीं आते उनसे संपर्क करने के बाद बुलाकर राशन दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो