scriptPeaceful polling for 10 punch wards in Dabra and 12 punch wards in Bhi | डबरा में 10 पंच और भितरवार में 12 पंच वार्ड के लिए शांतिपूर्वक मतदान | Patrika News

डबरा में 10 पंच और भितरवार में 12 पंच वार्ड के लिए शांतिपूर्वक मतदान

locationडबराPublished: Jan 06, 2023 12:27:15 am

उप चुनाव: मतगणना भी हुई, नौ को परिणाम होंगे घोषित

Peaceful polling for 10 punch wards in Dabra and 12 punch wards in Bhitarwar, news in hindi. mp news, dabra news

डबरा में 10 पंच और भितरवार में 12 पंच वार्ड के लिए शांतिपूर्वक मतदान
डबरा में 10 पंच और भितरवार में 12 पंच वार्ड के लिए शांतिपूर्वक मतदान
डबरा. पंचायतों में रिक्त पंच वार्डो के लिए उप चुनाव गुरुवार को कराए गए। डबरा में 10 पंच वार्ड के लिए व भितरवार में 12 पंच वार्डो के लिए मतदान कराया गया। शाम को मतगणना भी हो गई। अब शुक्रवार को रिजल्ट घोषित किया जाएघा। इधर, निर्वाचन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे, जो मतदान केन्द्रों की निगरानी बनाए हुए थे। डबरा में 10 पंच वार्डो के लिए 68.4 फीसदी मतदान हुआ। मतदान करने में पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। पुरुष मतदाता 72 फीसदी, व महिला मतदाताओं की संख्या 63.9 फीसदी रही है। सुबह के समय सर्दी के कारण मतदान की गति धीमी थी। लेकिन दोपहर में मतदान की गति ने जोर पकड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.