युवती को लेकर कोल्हापुर जाएगी पुलिस टीम
पुलिस ने कोर्ट में पेश किया युवती को, मामला सहायक कमाण्डेंट के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर का
डबरा
Published: February 23, 2022 12:16:20 am
डबरा. सीमा सुरक्षा बल अकादमी में सहायक कमांडेंट पद पर ट्रेनिंग के लिए पहुंची संमती बालासाहब छिपरे का ज्वाइनिंग लेटर फर्जी निकला था, आंतरी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को आंतरी पुलिस ने संमती को सिविल न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 6 दिन की पुलिस रिमांड दी है। मामले की जांच के लिए अब पुलिस कोल्हापुर महाराष्ट्र जाएगी। इधर, आंतरी में महिला संब इंस्पेक्टर नहीं होने पर गिजौरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुमन पलिया को बुलाया गया। महिला सब इंस्पेक्टर ने न्यायालय में दस्तावेज पेश किए।
आंतरी थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय मंगलवार को संमती बाला साहब छिपरे को लेकर सिविल न्यायालय दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे। सिविल न्यायालय में संबंधित युवती को पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच दिन की पीआर मांगे जाने का आवेदन दिया, न्यायालय ने पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस रिमांड दी है। इसके बाद मेडीकल के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे मेडीकल के बाद आंतरी रवाना हो गए।
महिला से पूछताछ मेे यह बात सामने आई है, साइकोलॉजी से एमए किया है और इसी विषय से पीएचडी कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवती पढ़ी लिखी है और माध्यम वर्ग से है। इधर, इस पूरे मामले में बीएसएफ चुप्पी साधे और कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
इस संबंध में आंतरी थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय का कहना है कि छह दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आंतरी में महिला सब इंस्पेक्टर नहंीं होने पर कागाजी कार्रवाई के लिए गिर्जारा थाना प्रभारी महिला सब इंस्पेक्टर को बुलाया गया। महिला की वजह से महिला सब इंस्पेक्टर को जांच में साथ में लिया है। पूछताछ के लिए कोल्हापुर टीम जाएगी।

युवती को लेकर कोल्हापुर जाएगी पुलिस टीम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
