scriptमांगे नहीं माने जाने पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध | Protested by tying a black band if not accepted | Patrika News
डबरा

मांगे नहीं माने जाने पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की मांगें सरकार द्वारा नहीं माने जाने को लेकर संघ ने 5 जून को काला दिवस घोषित किया था। संघ के आव्हान पर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी, काले रंग की ड्रेस और काला मास्क पहनकर विरोध किया।

डबराJun 05, 2020 / 11:30 pm

rishi jaiswal

मांगे नहीं माने जाने पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मांगे नहीं माने जाने पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

डबरा/भितरवार. ब्लॉक के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने 5 जून के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी, कले रंग की ड्रेस और काला मास्क पहनकर काम किया और अपना विरोध जताया।
दरअसल स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की मांगें सरकार द्वारा नहीं माने जाने को लेकर संघ ने 5 जून को काला दिवस घोषित किया था। संघ के आव्हान पर संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी, काले रंग की ड्रेस और काला मास्क पहनकर विरोध किया।
डबरा में सिविल अस्पताल एवं एनआरसी में पदस्थ्य संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी के साथ काला मास्क पहनकर विरोध जताते हुए अपना कार्य किया। प्रदर्शन में संविदा चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब, टेक्नीशियन, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।
इसी प्रकार भितरवार में भी पदस्थ्य संविदा कर्मचारियों ने विरोध जताया। वहां भी कर्मचारियों ने काली पट्टी और काला मास्क पहनकर काम किया। प्रदर्शन करने वालों में सतीश कन्नोजी, जयंत यादव, एसएस दांगी, वीरेन्द्र गर्ग, पंकज चौहान, शशि कुशवाह, सुनीता मौर्य, शमा बानो, प्रमोद गर्ग, विक्रांत, डांडे, बंदना साहू, करतार सिंह, बसंती शाक्य आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो