scriptRetired inspector had committed suicide due to blackmailing | रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड | Patrika News

रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड

locationडबराPublished: Dec 25, 2022 02:09:20 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

10 पर केस, रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे, आरोपियों में 4 महिलाएं भी शामिल

Case on 10, used to threaten to implicate in rape case
रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड
ग्वालियर @ पत्रिका. रिटायर्ड एसआइ जयश्रीराम मिजौरिया ने 10 लोगों की गैंग की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड किया था। 30 दिन की जांच में सामने आया है। गिरोह उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे जिदंगी भर की कमाई ऐंठ चुका था। अब मिजौरिया के पास देने के लिए कुछ नहीं बचा था, लेकिन ब्लैकमेलर उन्हें घर आकर धमका रहे थे। तंग आकर मिजौरिया ने फांसी लगाई। खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा और ब्लैकमेलिंग करने वालों के नाम पते लिखे थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.