रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड
डबराPublished: Dec 25, 2022 02:09:20 am
10 पर केस, रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे, आरोपियों में 4 महिलाएं भी शामिल


रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड
ग्वालियर @ पत्रिका. रिटायर्ड एसआइ जयश्रीराम मिजौरिया ने 10 लोगों की गैंग की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड किया था। 30 दिन की जांच में सामने आया है। गिरोह उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे जिदंगी भर की कमाई ऐंठ चुका था। अब मिजौरिया के पास देने के लिए कुछ नहीं बचा था, लेकिन ब्लैकमेलर उन्हें घर आकर धमका रहे थे। तंग आकर मिजौरिया ने फांसी लगाई। खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा और ब्लैकमेलिंग करने वालों के नाम पते लिखे थे।