scriptखदान से भरी जा रही थी रेत, पहुंच गई टीम | Sand was being filled with mine, the team reached | Patrika News

खदान से भरी जा रही थी रेत, पहुंच गई टीम

locationडबराPublished: Nov 09, 2019 04:11:46 pm

रेत से भरी टै्रक्टर-ट्रॉली पकड़ी, खनन विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
 

Sand was being filled with mine, the team reached, news in hindi, mp news, dabra news

खदान से भरी जा रही थी रेत, पहुंच गई टीम

पिछोर. क्षेत्र में सिंध नदी के लिधौरा रेत घाट से पुलिस ने शुक्रवार को अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जिसे थाना परिसर में रखवाया गया है और कार्रवाई के लिए खनन विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
सिंध के लिधौरा घाट पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार आनंद किशोर गोस्वामी को मिली थी जिस पर वे पिछोर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह और बल के साथ रेत घाट पहुंचे तो उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध उत्खनन कर रेत ट्रॉली में भरते हुए मिला।
जिस पर उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में रखवाया गया है। नायब तहसीलदार का कहना है कि रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।नायब तहसीलदार का कहना है कि रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है औ रहेगी। लगातार कार्रवाई के बाद भी सिंध के बंद रेत घाटों से रेत उत्खनन नहीं रुक पा रहा है। आए दिन रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो