पत्नी के साथ बैठकर देखी शादी की एलबम, थोड़ी देर बाद लगा ली फांसी
फांसी लगाने के कारण का नहीं चला पता
डबरा
Published: April 14, 2022 12:17:03 am
डबरा. भितरवार क्षेत्र के ग्राम सुखनाखिरिया में एक युवक ने मंगलवार की देर रात्रि अपने कमरे में साफा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जैसे ही कमरे में पत्नी पहुंची तो देखा कि उसका पति रोशनदान के कुंदे से लटका है उसने परिजनों को बुलाया। तत्काल परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। दो माह पहले युवक की शादी हुई थी। घटना भितरवार थाना क्षेत्र की है। घटना से कुछ समय पहले ही पति और पत्नी अपनी शादी का एलबम और वीडियो देख रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार छोटू उर्फ बॉबी रावत (22) पुत्र छिमाधर रावत निवासी सुखनाखिरिया ने मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे कमरे में फांसी लगा ली। जबकि पत्नी जूली दूसरे कमरे में काम कर रही थी। जब वह आई तो देखा कि पति रोशनदान से लटक रहा तो उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर पडोस में रह रहे परिजन मौके पर पहुंचे और उखड़ती सांसों के बीच युवक को फांसी के फंदे से उतारकर बाइक से सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही जौरासी पर उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि मृतक युवक एक भाई बहन है बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी वहीं मृतक युवक की शादी 18 फरवरी 2022 को ग्राम तिलेन्था गोराघाट निवासी जूली रावत से हुई थी। मृतक युवक के माता-पिता जमीन पर खड़ी फसल को कटवाने के लिए गए अन्य गांव गए थे। इस दौरान घर पर पति पत्नी ही अकेले दोनों थे, मंगलवार की रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच खाना खा कर पति-पत्नी शादी की फोटो और वीडियो देख रहे थे।
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मर्ग कायम कर लिया है जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।
प्रशांत शर्मा , थाना प्रभारी भितरवार

पत्नी के साथ बैठकर देखी शादी की एलबम, थोड़ी देर बाद लगा ली फांसी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
