scriptसर्व ग्वालियर: होम डिलेवरी के लिए रवाना किया वाहन | Serve Gwalior: Vehicle left for home delivery | Patrika News

सर्व ग्वालियर: होम डिलेवरी के लिए रवाना किया वाहन

locationडबराPublished: Apr 04, 2020 11:21:00 pm

Submitted by:

shatrughan gupta

होम डिलेवरी से लोगों को मिलेगी सुविधा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी होगा पालन।

सर्व ग्वालियर: होम डिलेवरी के लिए रवाना किया वाहन

सर्व ग्वालियर: होम डिलेवरी के लिए रवाना किया वाहन

डबरा. कोविड-19 मुक्ति अभियान के तहत लॉकडाउन के दौरान अब घर बैठे लोगों को सब्जी मिलेगी। एसडीएम जयति सिंह ने शनिवार को सर्व ग्वालियर होम सर्विस एवं सप्लाई के लिए डोर टू डोर वाहन का शुभारंभ किया है । यह गाड़ी नगर में घर-घर जाकर लोगों को सब्जी का विक्रय करेगी।
एसडीएम ने बताया कि लोग घर बैठे दिए गए नंबरों पर फोन करके सब्जी आर्डर कर सकते है। अभी एक गाड़ी की शुरूआत की गई है। रिस्पॉन्स मिलने पर 4 गाडिय़ां नियमित की जाएगी।
सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। डिलीवरी का समय सुबह 8 से 12 बजे तक और शाम को 3 से 6 बजे तक रहेगा। इसके लिए मोबा. नं. 9754533478 और 97554915352 पर संपर्क किया जा सकता।
अभी इस सुविधा को एक ही वाहन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि इसके परिणाम अच्छे मिले तो आने वाले दिनों में डिलेवरी करने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। टोटल लाॅकडाउन में स्थानिय प्रशासन ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो