scriptसात दिन पहले लूट करने वाले पांच बदमाश पकड़े | Seven days ago the five criminals who looted | Patrika News

सात दिन पहले लूट करने वाले पांच बदमाश पकड़े

locationडबराPublished: Jun 15, 2019 05:21:05 pm

एडीजी के भाई के क्रेसर पर लूट कर मुनीम को मारी थी गोली, चेन, मोबाइल लूट ले गए थे
 

Seven days ago the five criminals who looted

सात दिन पहले लूट करने वाले पांच बदमाश पकड़े

डबरा. बिलौआ स्थित एक नाले के पास से पुलिस ने पांच बदमाशों को शुक्रवार सुबह पकड़ा। बदमाशों ने प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के भाई के क्रेसर (मणि क्रेसर) पर सात दिन पूर्व लूट की घटना को स्वीकार किया है। कार्रवाई के दौरान छह बदमाश भागने में सफल हो गए। बदमाशों के कब्जे से लूटा मोबाइल व चार कट्टे भी बरामद किए है। लूटी सोने की चेन फिलहाल बरामद नहीं हो सकी है।
एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह और बिलौआ थाना प्रभारी अखिलेश पुरी गोस्वामी ने बताया, मुखबिर की सूचना मिलने पर कुछ बदमाश बिलौआ स्थित अमरनाथ क्रेसर प्लांट के पीछे स्थित नाला के पास लूट-डकैती की साजिश रच रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया। 11 में से पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों में अजय गुर्जर (19) पुत्र उदयभान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बौना गेट के पास आंतरी, राहुल गुर्जर पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोडेरी थाना महाराजपुर, कारु उर्फ दलवीर गुर्जर पुत्र लाखन सिंह निवासी पिपर खेड़ा थाना सराह छोला जिला मुरैना, बंटी उर्फ रामहेत पुत्र सूरज सिंह गुर्जर निवासी इकोना, सूरज पुत्र राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, निवासी ऊदलपाड़ा शामिल है। अजय गुर्जर के कब्जे से लाठी और शेष बदमाशों के कब्जे से 315 बोर का कट्टा समेत एक जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया, अजय की निशानदेही पर क्रेसर पर हुई घटना में प्रयुक्त 315 बोर का अधिया एवं जिंदा कारतूस समेत लूटकर ले गए मोबाइल को उसके मामा प्रदीप घुरैया निवासी ग्राम बौना के घर से जब्त किया। उल्लेखनीय है कि विगत 6-7 जून को सूर्यांश उर्फ मणि क्रेशर पर हुई लूट की वारदात में मुनीम कालू जाटव को गोली मार दी गई थी और सोने की चेन एवं मोबाइल लूट ले गए थे। घटना के बाद बि‘छू उर्फ करन पुत्र अमरसिंह गुर्जर निवासी गिरगांव, शेलू उर्फ उपेन्द्र पुत्र नत्था गुर्जर निवासी बागवई, छोटू उर्फ हरेन्द्र सिंह पुत्र नत्था गुर्जर, रामनिवास उर्फ लल्ली पुत्र भारतसिंह गुर्जर, निवासी कैथा तिघरा ग्वालियर, कल्ली पुत्र रामाधार गुर्जर और बंटी पुत्र नंदराम गुर्जर निवासी बमरौली मौके से फराह हो गए। सभी 11 बदमाशों के खिलाफ बिलौआ पुलिस ने धारा 399,400 और 402 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इन पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित
बि‘छू उर्फ करन सिंह पुत्र अमरसिंह निवासी गिरगांव थाना महाराजपुर, शैलू उर्फ उपेन्द्र पुत्र नत्था गुर्जर निवासी बागवई थाना भितरवार पर कई अपराध पंजीबद्ध हैं।इनके ऊपर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित है। छोटू उर्फ हरेन्द्र सिंह पुत्र नत्था गुर्जर पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
एसडीओपी देवेन्द्र कुशवाह का कहना है कि सभी 11 बदमाशों के खिलाफ लूट-डकैती का मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए पांच बदमाशों से पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो