पहले प्यार, फिर शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
पीडि़त युवती की शिकायतपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया दुष्कर्म का मामला दर्ज

डबरा. पहले प्यार, फिर शादी का झांसा देकर माधौपुर गांव में एक युवक एक युवती के साथ यौन शोषण करता रहा, जब युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीडित नवयुवती पुलिस थाने पहुंची और महिला पुलिस अधिकारी को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने नवयुवती के कथनों एवं शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधौपुर गांव निवासी एक वयुवती ने महिला पुलिस अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के एक युवक ने प्यार और शादी का झांसा दिया। शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि आरोपी युवक युवती के साथ 7 माह तक यौन शोषण करता रहा लेकिन जब आरोपी युवक ने युवती से शादी करने से इंकार किया तो पीडित नवयुवती पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Dabra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज