डबरा

तय समय के बाद भी खुली थी दुकानें, तहसीलदार ने बनाया चालान

लॉकडाउन में 4 में दुकानें खुलने का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम 7 बजे का है। इसके बाद भी दुकानदार देर तक दुकानें खोले रहते हैं। इस वजह से खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने रविवार की देर शाम 8 बजे के करीब तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार पंकज कोली राजस्व अमले के साथ बाजार में पहुंचे।

डबराMay 31, 2020 / 10:06 pm

rishi jaiswal

तय समय के बाद भी खुली थी दुकानें, तहसीलदार ने बनाया चालान

भितरवार. लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं करते हुए दुकानदार तय समय के बाद भी अपनी दुकानें खोल रहे है। रविवार शाम तहसीलदार ने बाजार में निकलकर करीब एक दर्जन दुकानदारों के 500-500 रुपए के चालान काटे जो समय के बाद अपने प्रतिष्ठान खोले हुए थे।
तहसीलदार ने कार्रवाई करने के साथ ही हिदायत दी है थ्क अगर फिर से प्रतिबंधित समय में दुकानें खुली पाई गईं तो 2000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते शटर गिरना शुरू हो गए।
लॉकडाउन में 4 में दुकानें खुलने का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम 7 बजे का है। इसके बाद भी दुकानदार देर तक दुकानें खोले रहते हैं। इस वजह से खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने रविवार की देर शाम 8 बजे के करीब तहसीलदार कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार पंकज कोली राजस्व अमले के साथ बाजार में पहुंचे।
उन्होंने सात बजे के बाद एक दर्जन दुकानें खुली पाई। इस पर इन दुकानदारों का प्रति दुकानदार 500 रुपए का चालान काटने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर आगे नियम के विरुद्ध दुकानें खुली मिली तो 2000 का जुर्माना ठोका जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों की भी क्लास ली। जो दुकानें खुली पाई उनमें किराना, जनरल स्टोर, हार्डवेयर समेत अन्य दुकानें शामिल है।
तहसीलदार की कार्रवाई को देखते हुए बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानों के शटर गिरने लगे। इसके साथ ही उन्होंने सब्जी दुकानदारों को भी हिदायत दी कि दुकान समय पर बंद करें बिना मास्क वाले लोगों को सामान न दें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.