scriptसमाजसेवी बांट रहे है भोजन और राशन के पैकेट | Social workers are distributing food and ration packets | Patrika News

समाजसेवी बांट रहे है भोजन और राशन के पैकेट

locationडबराPublished: Apr 02, 2020 10:27:55 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

आर्य समाज के लोग रोज 200 भोजन के पैकेट बनाकर जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे है। समाज के मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले पांच दिनों से ये सेवा दे रहे है।

समाजसेवी बांट रहे है भोजन और राशन के पैकेट

समाजसेवी बांट रहे है भोजन और राशन के पैकेट

डबरा. टोटल लॉकटाउन होने से सबसे ज्यादा रोजमर्रा कमाने वाले परेशान है। ऐसे में उन लोगों के सामने भोजन और राशन की समस्या आ पड़ी है। इसे लेकर नगर के कई सामाजिक संगठन आगे आए है। ये संस्थाएं इन्हें रोज भोजन के पैकेट बांट रही है।
आर्य समाज के लोग रोज 200 भोजन के पैकेट बनाकर जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे है। समाज के मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले पांच दिनों से ये सेवा दे रहे है।

इसमें आर्य समाज के ओपी भदौरिया, गंगाराम रोहिरा, डॉं. सुमंगला शर्मा, आदि का विशेष सहयोग है। इसी प्रकार नवकंती सोसायटी पिछले पांच दिनों से जरुरतमंदों और पैदल आ रहे मजदूरों को भोजन के पैकेट बांट रही है। राजीव कुमार ने बताया कि कुछ जरुरतमंदों को प्रशसान के निर्देश पर 10 दिन का राशन भी उपलब्ध कराया है।
गोर्वधन सेवा समिति :

समाजसेवियों की मदद से चलाए जा रहे राशन वितरण अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन समेत कई सामाजिक संगठनों ने मदद के लिए कदम उठाया है। गोर्वधन सेवा समिति के कार्यकर्ता प्रतिदिन 100 पैकेट राशन सामग्री के बांटने में लगे है।
राशन पैकेट में पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो पोहा, आधा लीटर सरसों का तेल, धनिया, मिर्ची, हल्दी, नमक और बिस्कुट दिए जा रहे है। इसी प्रकार पर्यावरण मित्र मंडल और नगर पालिका प्रशासन मिलकर कॉलेज के पास स्थित दफाई और शुगर मिल बस्ती में भोजन का वितरण कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो