scriptटीबी रोगी खोज अभियान, 20 गांवों को किया चिह्नित,दो दिन में मिले 66 संदिग्ध | Tb Khoji Abhiyan in mp, 20 villages identified, 66 suspects found | Patrika News

टीबी रोगी खोज अभियान, 20 गांवों को किया चिह्नित,दो दिन में मिले 66 संदिग्ध

locationडबराPublished: Feb 19, 2020 04:48:56 pm

Submitted by:

Amit Mishra

3 मार्च तक चलेगा अभियान

टीबी रोगी खोज अभियान, 20 गांवों को किया चिह्नित,दो दिन में मिले 66 संदिग्ध

टीबी रोगी खोज अभियान, 20 गांवों को किया चिह्नित,दो दिन में मिले 66 संदिग्ध

डबरा. सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत दो दिन में टीम को डबरा ब्लॉक में किए सर्वे के मुताबिक 66 संदिग्ध मिले हैं, जिन्हें चिन्हित किया गया है। अभियान 3 मार्च तक चलेगा। अभियान के लिए डबरा ब्लॉक में शहर के 15 स्थानों समेत 20 गांवों को चिन्हित किया गया है।

सैंपल लेकर चिन्हित कर रही है
मंगलवार को टीम ने आंबेडकर कॉलोनी, छोलेवाली दफाई, धवा, धई, कल्याणी, गुजार, इकाहरा आदि 8 क्षेत्रों में पहुंचकर सर्वे किया और करीब दो दिन में 2600 लोगों से विजिट की और जांच की गई। इसमें पहले दिन 42 और मंगलवार को 24 लोग टीबी के सस्पेक्टेड मिले हैं। डॉट्स प्रभारी अरविंद मौर्य ने बताया कि पांच टीमें गठित की गई हैं। टीमें टीबी के लक्षण पाए जाने वाले लोगों का सैंपल लेकर चिन्हित कर रही है।

सर्वे में शहर के इन इलाकों को किया है शामिल
डॉट्स प्रभारी के मुताबिक चिन्हित किए शहर के इलाकों में मिल वाली दफाई, छोटी वाली दफाई, कंचनपुर, इटायल, महावीरपुरा, खेरी, बरोठा दफाई, आंबेडकर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, लक्ष्मी कॉलोनी, बुजुर्ग दफाई, प्रेमनगर कॉलोनी और उपजेल डबरा शामिल है। इन क्षेत्रों से टीबी मरीज निकलते हैं इसलिए अभियान में यह क्षेत्र शामिल किए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो