डबरा

प्रशासन ने किया था होम क्वाॅरंटीन, दंपती ने तोड़ा नियम

हर्ष हबलानी अपनी पत्नी निकिता के साथ जलगांव से 26 अप्रैल को लौटे थे। इनकी स्क्रीनिंग के बाद स्थानिय प्रशासन ने दोनों को होम क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी थी। इनके घर के आगे भी होम क्वॉरंटीन का नोटिस चस्पा किया गया था।

डबराMay 02, 2020 / 09:54 pm

rishi jaiswal

प्रशासन ने किया था होम क्वाॅरंटीन, दंपती ने तोड़ा नियम

डबरा. महाराष्ट्र के जलगांव से आए हबलानी दंपती को स्थानिय प्रशासन ने होम क्वॉरंटीन किया था। क्वॉरंटीन अवधि पूरी होने के पूर्व ही यह दंपती बाजार में घूमते मिले। शनिवार को एसडीएम राघवेन्द्र पांडे द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में ये दंपती पकड़ में आए। क्वॉरंटीन नियम तोडऩे का यह पहला मामला सामने आया है और इसमें पहली एफआईआर दर्ज भी की गई।
हर्ष हबलानी अपनी पत्नी निकिता के साथ जलगांव से 26 अप्रैल को लौटे थे। इनकी स्क्रीनिंग के बाद स्थानिय प्रशासन ने दोनों को होम क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी थी। इनके घर के आगे भी होम क्वॉरंटीन का नोटिस चस्पा किया गया था।
बताया जा रहा है कि परिवार ने इस नोटिस को फाड़ दिया था और ये क्वॉरंटीन के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे थे। शनिवार को एसडीएम ने दोनों को घर के बाहर घूमते देखा। सिटी पुलिस की सहायता से दोनों को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी और नया होम अंडर क्वॉरंटीन का नोटिस चस्पा किया।
इस संबंध में एसडीएम राघवेन्द्र पांडे का कहना है कि यह दोनों लोग जलगांव से आए थे। महाराष्ट्र हॉटस्पॉट क्षेत्र है जिसे देखते हुए दोनों को होम क्वॉरंटीन किया था लेकिन इन लोगों ने पालन नहीं किया। इस वजह से एफआईआर की कार्रवाई की है । पूरे परिवार को घर के अंदर रहने की चेतावनी देते हुए फिर से सील कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.