scriptतीन साल पहले खरीदी फायर ब्रिगेड हुई कबाड़, नई खरीदने की तैयारी | The fire brigade bought three years ago was junk, preparing to buy a n | Patrika News

तीन साल पहले खरीदी फायर ब्रिगेड हुई कबाड़, नई खरीदने की तैयारी

locationडबराPublished: Jan 23, 2023 06:34:43 pm

दस माह से एक फायर ब्रिगेड सुधर रही
The fire brigade bought three years ago was junk, preparing to buy a new one, news in hindi, mp news, dabra news

तीन साल पहले खरीदी फायर ब्रिगेड हुई कबाड़, नई खरीदने की तैयारी

तीन साल पहले खरीदी फायर ब्रिगेड हुई कबाड़, नई खरीदने की तैयारी

डबरा. कर के रूप में जनता का जमा होने वाला पैसा नगर पालिका बर्बाद कर रही है । तीन साल पहले आई फायर ब्रिगेड बिना उपयोग किए कबाड़ हो गई है। एक फायर ब्रिगेड करीब १० माह से ग्वालियर में सुधर रही है, जो अभी तक सुधरी नहीं है। तीन साल पहले आई नवीन फायर ब्रिगेड का उपयोग नहीें करते हुए अब नवीन परिषद ने एक और नवीन फायरब्रिगेड खरीदने का प्रस्ताव पास किया है। ट्रेङ्क्षचग ग्राउंड में कई वाहन ऐसे है, जो मरम्मत होने के बाद ठीक हो सकते है। लेकिन नपा की अनदेखी के चलते ये वाहन कबाड़ हो गए है।
नगर पालिका पुराने वाहनों की मरम्मत नहीं कराते हुए नवीन वाहन खरीदने की तैयारी में है। विगत दिनों फायरब्रिगेड खरीदी को लेकर प्रस्ताव रखा गया। तब यह मामला प्रकाश में आया कि २०१९ में एक नवीन फायर ब्रिगेड खरीदी थी, लेकिन उसका उपयोग नहीं किया गया, आरटीओ से पंजीयन नंबर भी नहीं कराया।
हालांकि भुगतान भी नहीं हो पाया है, दरअसल खरीदनें के कुछ समय बाद परिषद निष्क्रिय हो गई। जिससे भुगतान अटक गया। तीन साल में ज्यादा समय से रखे रखे फायरब्रिगेड वर्तमान में कबाड़ हो गई है। अब काम में लेने के लिए नवीन बैटरी, सर्विङ्क्षसग, कराना पड़ेगी। बताया गया है कि फायरब्रिगेड खरीदने के बाद खरीदी को लेकर मामला जांच के दायरे में आ गया। जिसके चलते वाहन ट्रेङ्क्षचग ग्राउंड में कबाड़ हो रहे हैं। वर्तमान में दो फायरब्रिगेड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो