scriptपुजारी से बदमाशों ने मंदिर में पहले खाना बनवाया फिर दानपेटी लूटी | The miscreants first made the priest cook food in the temple and then | Patrika News

पुजारी से बदमाशों ने मंदिर में पहले खाना बनवाया फिर दानपेटी लूटी

locationडबराPublished: Feb 04, 2023 06:24:38 pm

भितरवार के बानवारे हनुमान मंदिर में लूट की वारदात
The miscreants first made the priest cook food in the temple and then looted the donation box, news in hindi, mp news, dabra news

पुजारी से बदमाशों ने मंदिर में पहले खाना बनवाया फिर दानपेटी लूटी

पुजारी से बदमाशों ने मंदिर में पहले खाना बनवाया फिर दानपेटी लूटी

भितरवार. नगर के प्रसिद्ध बानवारे हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने दानपेटी लूट की घटना को अंजाम दिया है। नशे की हालत में दो बदमाशों ने मंदिर में घुसकर पहले पुजारी को चाकू का भय दिखाकर खाना बनवाया फिर इसके बाद वे दानपेटी की राशि लूटकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 ङ्क्षसचाई विभाग कॉलोनी के पास स्थित बानवारे हनुमान मंदिर में गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे दो चोर घुस गए। बदमाशों ने पहले मंदिर के पुजारी सुरेश बाबा को चाकू अड़ा कर बंधक बनाया फिर मंदिर की किचिन में पुजारी से खाना बनवाया। दो घंटे रुके और खाना खाया।
मां दुर्गा की प्रतिमा की हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
यहां बता दे कि कुछ दिन पहले मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जिसे लेकर तीन दिन तक धार्मिक कार्यक्रम हुए थे। २६ को समापन हुआ था। इस दौरान चढ़ोत्तरी चढ़ाई गई।
मामला संदिग्ध लग रहा है, पुजारी के बयानों की बारीकी से जांच की जा रही है। वारदात का जल्द खुलासा करेगें।
प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी भितरवार
शराब के नशे में दो लोग आए थे, उन्होंने मुझ पर चाकू अड़ा दिया और बोले चल खाना बना। में बुरी तरह भयभीत हो गया, मेने सब्जी और रोटी बनाई। खाना खाकर दान पेटी का ताला तोड$कर रुपए निकाल ले गए।
सुरेश बाबा, मंदिर के पुजारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो