scriptसडक़ किनारे खड़े हुए थे, अचानक मौत ने चपेटा, तीन घायल | The roads were standing on the shore, sudden death killed the vendor, | Patrika News

सडक़ किनारे खड़े हुए थे, अचानक मौत ने चपेटा, तीन घायल

locationडबराPublished: Jun 22, 2019 05:33:58 pm

धवा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को रौंदा

The roads were standing on the shore, sudden death killed the vendor, three injured, news in hindi, mp news, dabra news

सडक़ किनारे खड़े हुए थे, अचानक मौत ने चपेटा, तीन घायल

डबरा. ग्राम धवा के पास शुक्रवार की सुबह करीब ६:३० बजे पिछोर से आ रही एक लग्जरी वाहन ने सडक किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि शेष तीन लोग घायल हुए है। तीनों घायलों को सिविल अस्पताल डबरा से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया। मृतक का शव पीएम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया। घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है। वाहन में सवार परिवार मऊरानीपुर से एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रहा था।
ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ा
पिछोर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया है और थाने में वाहन खड़ा कराया। इधर, सूचना मिलने पर एसडीओपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल और पिछोर थाना प्रभारी वर्मा सिविल अस्पताल पहुंचे। आक्रोशित भीड़ को देखकर पुलिस जवान भी पहुंच गए और परिजन की मांग पर पिछोर पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मामला दर्ज किया। वाहन की गति तेज होने के कारण वाहन विद्युत पोल से भी टकराया और जिससे पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है जिससे काफी समय तक क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित रही।
ये हुए घायल

लग्जरी वाहन क्रं. एमपी०६ सीए २५८६ के चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर अरविंद कुशवाह (२३) पुत्र जगदीश, रविता (१६), पुत्री जसवंत बघेल, सुधा (१२) पुत्री अशोक कुशवाह, और अर्जुन (१५) को रौंद दिया। जिसमें अरविंद कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल होने पर उन्हें लोडिंग वाहन से उपचार के लिए सिविल अस्पताल फिर ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
पोल क्षतिग्रस्त होकर टूटा
वाहन असंतुलित होकर आगे लगे विद्युत पोल से टकरा गया। तेज गति से होने के कारण पोल क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। उस समय बिजली के तार के नीचे कोई नहीं था। न ही सडक़ पर तार गिर। उस दौरान विद्युत सप्लाई चालू थी। तत्काल सप्लाई को बंद कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो