ऊर्जा मंत्री के भाई को कार से कुचलने की कोशिश
डबराPublished: Jun 17, 2023 03:55:52 pm
मुरैना के 5 रंगबाज दबोचे, एक पकड़ से बाहर


ऊर्जा मंत्री के भाई को कार से कुचलने की कोशिश
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के छोटे भाई सत्येन्द्र तोमर को शुक्रवार रात नशेबाजों ने कार से कुचल कर मारने की कोशिश की। यह लोग दो कार से आए थे। सभी नशे में थे। पुरानी छावनी पर सत्येन्द्र तोमर के होटल के पास आपस में उलझ रहे थे। इन्हें सत्येन्द्र ने अभद्रता से रोका तो नशेबाज बौखला गए दो बार सत्येन्द्र पर कार चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह होटल स्टाफ ने एक नशेबाज को घेर लिया, बाकी भाग गए। ऊर्जा मंत्री के भाई पर कातिलाना हमले की कोशिश सुनकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सुबह 4 बजे तक 5 आरोपियों को पुलिस मुरैना से उठा लाई।