scriptदो युवकों ने पटवारियों के साथ की मारपीट | Two youths beat up the Patwaris | Patrika News

दो युवकों ने पटवारियों के साथ की मारपीट

locationडबराPublished: Feb 08, 2021 11:38:42 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

भितरवार. तहसील कार्यलय में काम करने के दौरान दो पटवारियों की दो व्यक्तियों ने नामांतरण को लेकर हाथापाई कर दी है। पटवारियों ने बताया कि वे लोग मन मुताबिक अभिलेख तैयार करने का दबाव बना रहे थे। इसी बात पर वे लोग हाथापाई करने लगे। इधर, पटवारियों के साथ हुई घटना के बाद सभी पटवारी एवं राजस्व कर्मचारी लामबंद हो गए और दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे।

दो युवकों ने पटवारियों के साथ की मारपीट

दो युवकों ने पटवारियों के साथ की मारपीट

पटवारी हल्का नं. 16 घाटमपुर विकास राठौर निवासी ग्राम उटीला ने बताया कि अपने साथी अंकित बघेल पटवारी हल्का नं.10 सांखनी के साथ सोमवार को दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अरविंद पवैया पुत्र बाबू पवैया और बंटी पुत्र पानसिंह पवैया निवासीगण ग्राम इकहरा उनके पास आए और नामांतरण की बात को लेकर उनके अनुसार अभिलेख तैयार करने का दबाव बनाया। बहस करने पर अन्य पटवारी अंकित बघेल भी पहुंच गया और उन लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी जिससे उन्हें चोटें आई है।
इस दौरान अरविंद और बंटी दोनों ने शासकीय दस्तावेज से छेड़छाड़ करते हुए फाड़ दिए। अंकित बघेल का मोबाइल भी तोड़ दिया है। इसके बाद वे दोनों चले गए। रिपोर्ट के मुताबिक अन्य पटवारी साथी संजय यादव, कुलदीप चाहर, कोटवार ने मौके पर पहुंचकर बचाया।
पहुंचे थाने- इस घटना के बाद सभी पटवारी एकजुट होकर थाने पहुंचे। शिकायती आवेदन दिया। करीब दो घंटे तक थाने में एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी पटवारी लामबंद हो गए। पुलिस ने पटवारी विकास राठौर पुत्र सुरेश राठौर निवासी ग्राम उटीला की रिपोर्ट पर अरविंद पवैया और बंटी पवैया निवासीगण इकहरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में दोनों के खिलाफ मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। पकडऩे के लिए दविश दी जा रही है।
केपी यादव – थाना प्रभारी भितरवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो