scriptलापरवाही का ‘वायरस’: दूषित पानी पीने को मजबूर नगर के लोग | 'Virus' of negligence: people of the city forced to drink contaminated | Patrika News

लापरवाही का ‘वायरस’: दूषित पानी पीने को मजबूर नगर के लोग

locationडबराPublished: Apr 08, 2020 08:05:05 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

रहवासियों ने बताया कि हमें ऐसे पानी की बजह से पेट संबंधी परेशानियां होने लगी हैं अगर समय रहते स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

लापरवाही का ‘वायरस’: दूषित पानी पीने को मजबूर नगर के लोग

लापरवाही का ‘वायरस’: दूषित पानी पीने को मजबूर नगर के लोग

भितरवार. नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित पटवारी कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से नलों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। यहां के रहवासी इसे पीने के लिए मजबूर है। इस वजह से यहां बीमार होने का भय सता रहा है। इस संबंध में नगर परिषद की पेयजल सप्लाई शाखा को शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है।
पटवारी कॉलोनी एवं उसके आसपास लगभग सौ से ज्यादा परिवार निवास करते है। यहां पर पाताली हनुमान मंदिर मैन रोड के पास एवं ज्ञानीभूषण शास्त्री के पास स्थिति बोरिंग से पेयजल वितरण किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से यहां से सप्लाई किए जा रहे पानी मे बदबू आ रही है । वहीं पानी गंदा और मटमैला भी दिखाई दे रहा है।
ऐसे गंदे बदबूदार पानी को देख यहां के रहवासियों ने इसकी सूचना पेयजल सप्लाई की व्यवस्था देख रह नगर परिषद के जल प्रदाय प्रभारी जगदीश यादव को दी। यादव ने बताया कि पेयजल की सप्लाई के लिए डली पाइप लाइन नाले के पास से निकली है । कई लोगों के कनेकशन विच्छेद किए गए थे, जो पाइप नाले में खुले पड़े हैं । जब तक नाले की सफाई नहीं होती तब तक हम कुछ नहीं कर सकते ।
रहवासियों ने बताया कि हमें ऐसे पानी की बजह से पेट संबंधी परेशानियां होने लगी हैं अगर समय रहते स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

पिछले कुछ दिन से हमारे घरों में गंदा पानी आ रहा है। पानी मे बदबू आ रही है मजबूरी में पी रहे ऐसे पानी की वजह से स्वास्थ्य समस्या खड़ी हो सकती है।
उमेश भटेले, क्षेत्रवासी
गंदे बदबूदार पानी को देख पेयजल सप्लाई कर रहे कर्मचारी को अवगत करा दिया है । उसका कहना है कि नालों की सफाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
महेश मिश्रा, क्षेत्रवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो