दमोह

7 हजार वर्ग फुट के ऑफिस में 27 अधिकारी कर्मचारी

ई-फाइलिंग कर ली होती तो शिक्षा विभाग भी होता वर्क फ्रॉम होम पर

दमोहJun 07, 2020 / 09:30 pm

Rajesh Kumar Pandey

27 officer employees in 7 thousand square feet office

दमोह. कोरोना संक्रमण काल में जो कार्यालय संचार क्रांति से ऑनलाइन हो गए हैं, उनमें वर्क फ्रॉम होम की 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक की गुंजाइश है। 6 माह पहले कमलनाथ की सरकार ने समस्त विभागों को ई-फाइलिंग के आदेश दिए थे, लेकिन इस पर काम नहीं हो पाया है, जिससे मैनुअल वर्किंग होने से वर्क फ्रॉम की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में 100 फीसदी कर्मचारियों को कार्यालय आकर काम करना पड़ रहा है।
जिले में कार्यालयीन स्टॉफ में सबसे बड़ा शिक्षा विभाग माना जाता है। जिसका कार्यालयीन स्टाफ स्कूल से लेकर संकुल स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर पदस्थ है। दमोह जिला शिक्षा कार्यालय के लिए एक विशाल परिसर की आवश्यकता है। यह कार्यालय 7 हजार वर्ग फुट में है। जिसके कक्ष 400 फुट से लेकर 700 फुट तक के हैं। इस पूरे परिसर में 27 अधिकारी व कर्मचारी पदस्थ हैं।
वर्तमान में जिले का शिक्षा विभाग वर्क फ्रॉम होम पर ऑनलाइन पढ़ाई करा रहा है। लेकिन इस विभाग के कार्यालयीन स्टाफ ऑफिस पहुंचकर वर्किंग कर रहा है। जिससे इस विभाग में संक्रमण का खतरा भी ज्यादा फैलने का खतरा बन रहा है, क्योंकि यहां पर पहुंचने वालों की संख्या जिले भर से होती है और प्रतिदन 50 से 100 बाहरी व्यक्ति यहां किसी न किसी काम से पहुंच रहे हैं।
ई-फाइलिंग से वर्क फ्रॉम होम की गुंजाइश
जानकार बताते हैं कि शिक्षा विभाग सबसे बड़ा विभाग माना जाता है, यदि संक्रमण फैला तो इस विभाग में ज्यादा फैलाव हो सकता है। महामारी को देखते हुए इस विभाग में ई-फाइलिंग से वर्क फ्रॉम होम की गुंजाइश है।
10 से 15 हजार का बिजली बिल
शिक्षा विभाग के इस कार्यालय में प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपए का बिजली का बिल आता है, जो गर्मियों में कूलर चलने से बढ़ भी जाता है। यदि वर्क फ्रॉम होम पर यह विभाग चलने लगे तो बिजली बिल सहित अन्य खर्चे भी बच सकते हैं।
आदेश पर अमल नहीं हुआ
प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार थी तो समस्त विभागों को मैनुअल के बजाए ई-फाइलिंग ऑफिस के निर्देश दिए थे, लेकिन अफसरशाही व बाबूराज के कारण इस पर अमल नहीं हो पाया है। जिसके पीछे का कारण यह है कि अभी मैनुअल कार्य में गड़बड़ी की आशंका रहती है। फाइलों महीनों दबी रहती है। ई-फाइलिंग कार्य में टाइम लिमिट के साथ सतत मॉनीटरिंग व तत्परता होती है। यदि इस पर अमल हो जाता तो यह कार्य महामारी के दौर में घर से लैपटाप पर भी किया जा सकता था, जिससे वर्क फ्रॉम होम की पूरी गुंजाइश थी।

Home / Damoh / 7 हजार वर्ग फुट के ऑफिस में 27 अधिकारी कर्मचारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.