दमोह के पटेरा ब्लॉक के बरखेरा वैश्य गांव में रविवा की दोपहर करीब एक बजे तीन साल का मासूम प्रिंस खेलते खेलते बोरवेल के खुले पड़े गड्ढे में गिर गया था। तीन साल का मासूम प्रिंस अठ्या खेत पर खेल रहा था और परिवार के अन्य सदस्य काम में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक बच्चा खेलते-खेलते खेत में खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। जब कुछ देर तक प्रिंस परिवार के लोगों को नजर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरु की इसी दौरान बोरवेल से मम्मी बचाओ..मम्मी बचाओ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिससे परिवार वालों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत दूसरे ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।
बेटी की शादी में मिले पति-पत्नी तो खुला राज, 28 साल बाद हुई FIR
बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर लगते ही तुरंत प्रशासनिक अधिकारी व रेसक्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरु किया। बोरवेल के गड्ढे में बच्चा करीब 15-20 फीट की गहराई में फंसा हुआ था। जिसे बचाने के लिए ऑक्सीजन व अंदर की गर्मी कम करने के लिए कूलर से हवा दी गई। साथ ही गड्ढे के पास ही जेसीबी की मदद से गड्ढा किया गया। तमाम प्रयासों के बाद करीब 6 घंटे बाद रेस्क्यू दल को प्रिंस का हाथ नजर आया था और जब रेस्क्यू टीम गड्ढे से बाहर लेकर आई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
देखें वीडियो- डेढ़ साल की मासूम से मां ने की हैवानियत