scriptकसाई मंडी में निकला 65 वर्षीय वृद्ध पॉजीटिव | 65-year-old aged positive turned out in the butcher's market | Patrika News

कसाई मंडी में निकला 65 वर्षीय वृद्ध पॉजीटिव

locationदमोहPublished: Jun 21, 2020 09:07:40 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

तीन से जबलपुर के मेट्रो अस्पताल में था भर्ती

65-year-old aged positive turned out in the butcher's market

65-year-old aged positive turned out in the butcher’s market

दमोह. शहर के बजरिया वार्ड नंबर 7 कसाई मंडी में दमोह शहर का तीसरा मरीज सामने आया है, वहीं इसे मिलाकर जिले के 30 मरीज व एक सतना के मरीज को मिलाकर पॉजीटिव मरीजों की संख्या 31 पर पहुंच गई है।
कसाई मंडी में 65 वर्षीय वृद्ध कहीं बाहर नहीं गए थे। उन्हें अस्थमा की बीमारी थी। जो पुरानी विवेकानंद के एक क्लीनिक में लगातार इलाज कर रहे थे। तीन दिन पहले उनकी तबियत बिगड़ी तो निजी चिकित्सक ने जबलपुर में दिखाने की सलाह दी गई। वह इस मरीज का लगातार इलाज कर रहे थे, पिछले कई दिनों से उसे बुखार आ रहा था। मेट्रो अस्पताल से ही वृद्ध का कोविड-19 का सेंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट शनिवार की रात को पॉजीटिव आई थी। दमोह स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी।
रविवार की सुबह कलेक्टर तरुण राठी, नपा, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, एएसपी शिवकुमार सींग, नपा सीएमओ कपिल खरे, सीएसपी मुकेश अबिद्रा सहित अमला मौके पर पहुंचा। कलेक्टर ने वृद्ध के घर से 100 मीटर का दायरा दोनों ओर बफर क्षेत्र घोषित किया गया। बजरिया वार्ड 7 को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके बाद नपा ने बफर क्षेत्र व कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे कराने के लिए टीमें तैयार की जा रही हैं।
हिस्ट्री निकालने में छूटेगा पसीना
बजरिया वार्ड 7 कसाई मंडी में कोरोना मरीज मिलने के बाद संपर्क हिस्ट्री खोज निकालने प्रशासन को खासी दिक्कत उठानी पड़ सकती है। इसके अलावा जिस डॉक्टर के यहां मरीज इलाज कराता रहा है, उसका पूरा क्लीनिक सहित पुरानी हाउसिंग बोर्ड भी सर्वे के दायरे में आ गया है।
दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार
जबलपुर बजरिया वार्ड में पाए गए इस मरीज के अलावा दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना भी शेष है। संदिग्ध मरीज पाए जाने पर सागर रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो