दमोह

कोरोना की जंग जीतकर 7 मरीज सकुशल घर वापस

कोरोना की जंग जीतकर 7 मरीज सकुशल घर वापस

दमोहJul 14, 2020 / 09:28 pm

Sanket Shrivastava

,,

दमोह. जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि जितने भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, सभी स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस जा रहे हैं। सोमवार को 7 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
जिला अस्पताल से 3 व हटा कोविड केयर सेंटर से 4 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जिन्हें डॉक्टरों ने ससम्मान कतरल ध्वनि व पुष्पमाला पहनाकर विदा किया। इस तरह जिले से अब तक 50 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल ने बताया कोरोना पॉजिटिव की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है, इसके साथ-साथ कोविड मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। बीमारी से किसी को डरना नही है। घबराना नहीं है। बस शासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना है।
मास्क का जरूर उपयोग करें। सरकार को जुर्माना लगाना पड़ रहा है। हम उस देश के नागरिक हैं, जहां अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा दी जाती रही है। हमारी शिक्षा यही सिखाती है कि हम अपने बड़ों की बात मानें, जो दिशा नियम बनाए गए हंै। उनका अक्षश: पालन अवश्य करें।
जिससे हम बढ़ती हुई कोरोना बीमारी को रोक सकते हंै। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. सैंकी अग्रवाल, डॉ. मलैया नर्सिंग स्टाफ जूही चौरसिया, नेहा गोटिया, पूजा, वार्ड बॉय मनीष सोनी लकी, लेब टेक्निशियन योगेश जाट, विनय सेन, कृष्णकांत अहिरवार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Home / Damoh / कोरोना की जंग जीतकर 7 मरीज सकुशल घर वापस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.