दमोह

शहीद स्मारक पर शहीद जवानों के सम्मान में दी सलामी

शहीद दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम

दमोहOct 21, 2019 / 11:08 pm

Sanket Shrivastava

A program was organized in the police line on Martyr’s Day

दमोह. पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में किए गए आयोजन में इस मौके पर प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश शंभूसिंह रधुवंशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजीव कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी उषा तिवारी, कलेक्टर तरूण राठी, एसपी विवेक सिंह, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, समाजसेवी डॉ. अजय लाल, अजय टंडन, मालती असाटी, साहित्यकार नारायण सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस परेड पर संपूर्ण भारत में दिनांक 1 सितंबर 2018 से 31 अगस्त 2019 तक की अवधि में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन किया गया। इसके उपरांत शहीद हुए पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के सम्मान में सलामी दी गई। बाद में सभी ने एक-एक कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। स्मृति दिवस परेड में शहीदों को सलामी शोक शस्त्र किया करने के बाद शहीद स्मारक के दाएं बाएं गुजरी। इइस दौरान गणमान्य नागरिकों ने भी शहीद स्मारकर पर पुष्प अर्पित किए। वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस कर्मचारी मदन त्रिवेदी की धर्मपप्तनी उषा त्रिवेदी को शॉल श्रीफ ल भेंट कर सम्मानित किया। जब रक्षित निरीक्षक कार्यक्रम के अंत में पूरी परेड अमर जवानों को सलामी देते हुई गुजर रही थी, दृश्य देखते ही बनता और यह मंजर आंखों को नम कर रहा था। समारोह के दौरान एएसपी विवेक कुमार लाल, सीएसपी मुकेश अबिद्रा, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस स्टॉफ की मौजूदगी रही। ंसंचालन राजीव अयाची ने किया।

Home / Damoh / शहीद स्मारक पर शहीद जवानों के सम्मान में दी सलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.