scriptस्कूली छात्राओं से भरा ऑटो पलटा, चालक की जगह चला रहा था उसका पिता, जानिए फिर क्या हुआ | Auto turn full of schoolgirls, his father was driving in place of driv | Patrika News

स्कूली छात्राओं से भरा ऑटो पलटा, चालक की जगह चला रहा था उसका पिता, जानिए फिर क्या हुआ

locationदमोहPublished: Sep 16, 2019 11:13:51 pm

Submitted by:

lamikant tiwari

चालक सहित छात्रा को गंभीर हालत में किया जबलपुर रेफर

Auto turn full of schoolgirls, his father was driving in place of driv

Auto turn full of schoolgirls, his father was driving in place of driv

दमोह/जबेरा. कलेहरा से जबेरा जा रहा छात्राओं से भरा एक ऑटो अचानक बिदारी की टेक पर पलट गया। जिससे सवार ९ छात्राओं सहित ऑटो चालक घायल हो गया। जिसमें एक छात्रा तथा चालक को गंभीर चोटें आने पर जबेरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया है कि तांवरी निवासी ऑटो चालक प्रकाश अहिरवार कलेहरा से स्कूली छात्राओं को लेकर कलेहरा से जबेरा स्थित गल्र्स हाई स्कूल जा रहा था। इसी बीच अचानक सोमवार सुबह करीब ११ बजे बिदारी की टेक पर पलट गया। बिना नंबर का ऑटो पलटने के बाद सड़क से करीब ५ फीट नीचे खाई में जा गिरा। जिससे सवार सभी ९ छात्राएं घायल हो गईं। अभिभावकों ने बताया कि रोज प्रकाश का बेटा ऑटो चलाता था, लेकिन सोमवार को प्रकाश स्वयं ही ऑटो लेकर उसमें छात्राओं को बिठाकर जब जबेरा जा रहा था तो वाहन से क्रॉसिंग करने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। जिससे यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वाहन १०८ स्टॉफ तथा जबेरा पुलिस स्टॉफ की ओर से एएसआई प्रहलाद तिवारी, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह, आरक्षक रवि गौतम, आशू तिवारी व महिला आरक्षक प्रतिभा राजपूत ने घायलों को उठाकर वाहन १०८ के माध्यम से जबेरा अस्पताल में भर्ती कराया।
हाई स्कूल जा रही थीं छात्राएं –
पुलिस ने बताया है कि चालक प्रकाश सहित एक छात्रा बीना पुत्री हरप्रसाद पटैल (१६) निवासी घाना मैली को सिर,हाथ पैर में गंभीर चोटें आने पर जबेरा अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया है।
इसके अलावा प्रीति धनगर पुत्री गुड्डू धनगर निवासी कलहरा पिपरिया, बबली पटैल पुत्री प्रमोद पटैल, रेशमा पुत्री सुखचैन गोंड़ निवासी पिपरिया जुगराज, निधि पुत्री राम सिंह गौंड़ निवासी पिपरिया जुगराज, कीर्ति पुत्री लक्ष्मण धनगर निवासी पिपरिया जुगराज, उमा पुत्री वीरेंद्र गौंड़ निवासी पिपरिया जुगराज, क्रांति पुत्री मलखान सिंह गौंड़, निवासी पिपरिया जुगराज एवं अंजनी धनगर पुत्री करण सिंह धनगर निवासी पिपरिया जुगराज को चोटें आने पर सभी का इलाज जबेरा अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो