Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

दमोह. कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखीं। इस दौरान 28 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुनवाई में 187 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Nov 06, 2024

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

दमोह. कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं जनसुनवाई में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के समक्ष रखीं। इस दौरान 28 पुनरावृत्ति आवेदन और सामान्य जनसुनवाई में 187 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कोचर ने कहा जनसुनवाई में 330 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें हमने पहली बार 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जनसुनवाई से शुरू किया था। पहले दिन वरिष्ठ नागरिक के 111 आवेदन आए। जिसमें से 80 आयुष्मान कार्ड आज जारी कर दिए गए।

उन्होंने कहा यह निर्णय लिया है कि कलेक्टर कार्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर यानी नीचे की मंजिल पर कमरा नंबर 17 में कार्य दिवस के कार्यालयीन समय में रोजाना आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सभी वरिष्ठ नागरिक की सहूलियत के लिए पूरे सप्ताह भर कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच में 70 साल से ऊपर के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह ठाकुर और लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।