script

कांग्रेस किसानों से भरवा रही है मांग पत्र, कितना कर्जा है बकाया

locationदमोहPublished: Sep 25, 2018 03:29:40 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

कर्जा माफ करने के पहले कांग्रेस जान रही जमीनी हकीकत

Before the excuse of debt the Congress realizes the ground reality

Before the excuse of debt the Congress realizes the ground reality

दमोह. किसान भाजपा सरकार की समर्थन मूल्य पर खरीदी, कर्जा माफी व भावांतर योजना से नाखुश हैं, किसान की इस स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर नब्ज टटोलने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस गांव-गांव किसानों के पास एक फार्म लेकर पहुंच रही है, जिसमें किसान से जानकारी एकत्रित की जा रही है कि किसान पर कितना कर्ज है, उसकी राशि भरवा रही है।
प्रदेश के मुखिया ने भले ही किसानों के लिए खजाना खाली कर दिया हो, लेकिन जमीनी हकीकत में किसान के हाथ केवल परेशानी के सिवाए कुछ नहीं आया है। किसान भावांतर के भंवर, समर्थन मूल्य खरीदी में व्यापारियों के लिए सरकार के समर्थन को अच्छी तरह समझ चुका है। जिससे वह कांग्रेस द्वारा भरवाए जा रहे मांग पत्रों को भरने में दिलचस्पी दिखा रहा है।
कांग्रेस मंडलम व सेक्टर कार्यकर्ताओं के माध्यम से फार्म किसान तक पहुंचा रही है। हाल ही में बनवार पहुंची राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सपना पेट्रोनेक्स व पर्यवेक्षक डॉ. संजीव शर्मा ने जबेरा विधानसभा के बनवार मंडलम के कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचकर किसानों से फार्म भरवाने का शुभारंभ किया था।
किसानों के पास पहुंचने वाला फार्म दो हिस्सों में है, एक हिस्सा किसान के पास रहेगा, दूसरा हिस्सा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल भेजा जाएगा। फार्म में लिखी बातें किसानों को लुभा रही हैं। जिसमें उल्लेख है कि कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब।
किसान राम सींग का कहना है कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए भले ही प्रदेश का खजाना खाली कर दिया हो, लेकिन वास्तविकता यह है कि अभी खरीफ फसल की कटाई के बाद तत्काल रुपए की आवश्यकता है, इसलिए मजबूरन औने-पौने दामों में फसल बेचनी पड़ेगी, उन जैसे जिले के 75 फीसदी किसान हैं जो तत्काल फसल बेचकर अपनी जरुरतें पूरी करते हैं। भाजपा सरकार ने 15 साल में किसान की इस मूल समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है।
वर्जन
कांग्रेस अपने कर्जा माफी वाली घोषणा पर अमल करने के लिए किसानों के बीच पहुंच रही है। किसान मांग पत्र भरवाकर उनसे जानकारी ले रही है कि किसान के ऊपर कितना कर्जा शेष है, उसकी राशि भरवाई जा रही है। जिसमें किसान स्वयं आगे आकर फार्म भर रहे हैं।
आशुतोष शर्मा, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस दमोह

ट्रेंडिंग वीडियो