
गुस्साई भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
पथरिया थाना क्षेत्र की घटना
पथरिया. बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे चौधरी वेयरहाउस के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से एक बाइक सवार टकरा गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। पथरिया के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाला आकाश बहेरिया बाइक से पथरिया के पास इमलिया गांव जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, तो वो घटनास्थल पर पहुंच गए और गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक को चालक ने बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया था। पार्किंग लाइट भी चालू नहीं थी। इसलिए बाइक सवार अंधेरे में ट्रक को नहीं देख पाया और सीधे टकरा गया। हादसा होते ही ट्रक चालक, क्लीनर वहां से भाग गए।
इधर सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को काबू करने का प्रयास किया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया, तब जाकर लोग शांत हुए। वहीं गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Published on:
20 Dec 2024 01:49 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
