scriptसमर्थन पर खरीदा 5600 का भुगतान किया 3562 रुपए | Bought support paid 5600 3562 rupees | Patrika News

समर्थन पर खरीदा 5600 का भुगतान किया 3562 रुपए

locationदमोहPublished: Jul 22, 2019 09:44:09 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

विधानसभा में जबेरा विधायक ने उठाया मामला

Bought support paid 5600 3562 rupees

Bought support paid 5600 3562 rupees

दमोह. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के किसानों से समर्थन मूल्य 5600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द खरीदी गई है थी, लेकिन किसानों को 3562 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विधानसभा में किसान कल्याण मंत्री से पूछा है कि किसानों का शेष भुगतान लंबित होने का क्या कारण है। लंबित भुगतान कब तक किया जाएगा।
किसान कल्याण मंत्री सचिन सुभाचंद्र यादव ने बताया कि तेंदूखेड़ा ब्लॉक में सहकारी समिति मर्यादित हिनौती पुतरीघाट द्वारा कुल 1140 कृषकों से 1266.९६ मीट्रिक टन उड़द की खरीदी की गई है। खरीदी की गई मात्रा में से नागरिक आपूॢत निगम द्वारा मात्र 124.६२ मीट्रिक टन परिवहन कर स्वीकृत किया गया है। शेष मात्रा जो परिवहन नहीं की गई है। उसे नागरिक आपूर्ति निगम के सर्वेयरों द्वारा अमानक बताया गया है। जिला उपार्जन समिति की बैठक 17 अप्रैल में लिए गए निर्णय अनुसार अमानक उड़द को नीलाम किया गया था। हिनौती पुतरीघाट द्वारा स्वीकृत मात्रा 124.६२ मीट्रिक टन उड़द से संबंधित 105 किसानों को 5600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से भुगतान किया गया है। शेष नीलामी मात्रा 1099.४७ मीट्रिक टन के समर्थन मूल्य व अंतर की राशि 2 करोड़ 9 लाख व शार्टेज मात्रा 42.८६ टन राशि 24 लाख रुपए कुल राशि 2 करोड़ 33 लाख कृषकों को भुगतान के लिए कम हुई है। जिला उपार्जन समिति की बैठक 18 मई में लिए गए निर्णय अनुसार शेष सभी कृषकों को नीलाम की गई मात्रा की राशि अनुपातिक आधार पर भुगतान किया गया। जिसका औसत मूल्य 3562 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर 1035 किसानों को 3562 रुपए प्रति क्विंटल के मान से भुगतान कर दिया गया है। योजनांतर्गत फेयर एवरेज गुणवत्ता की उपज को ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय किए जाने का प्रावधान है। इसलिए शेष भुगतान का प्रश्न ही नहीं उठता है।

ट्रेंडिंग वीडियो