scriptटायर फटने से गेहूं से लदा ट्रक पलटा | Camiones cargados de trigo vuelca | Patrika News

टायर फटने से गेहूं से लदा ट्रक पलटा

locationदमोहPublished: Jun 01, 2020 04:03:52 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

टायर फटने से गेहूं से लदा ट्रक पलटा

Overload transport of wheat from procurement center to warehouse

Overload transport of wheat from procurement center to warehouse

हटा . दमोह पन्ना मुख्य मार्ग पर ग्राम करैया के पास एक ट्रक का टायर बस्ट हो जाने से पलट गया। ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4057 में रखीं गेहूं की बोरी सड़क किनारे फैल गई। ट्रक पर सवार ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं। जो किसी साधन से सिविल अस्पताल हटा पहुंचे। पुष्पेंद्र पटेल, सुरेन्द्र पटेल का डॉक्टरों ने उपचार कर छुट्टी दे दी है।
साइकिल पर शराब छोड़ आरोपी फरार
तेंदूखेड़ा. आबकारी विभाग अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए छापामार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत दो गांवों में तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिले के डीइओ अवध किशोर चौबे के निर्देशन में आबकारी उप निरीक्षक जेपी सिरोठिया, व्रत प्रभारी सुरेश गौड़ ने दो ग्रामों में सूचना के आधार पर दबिश देकर कार्रवाई की। जिसमें नगर से 3 किमी दूर ग्राम झरोली बंजर में दो साइकिल में अवैध रूप से ले जाई जा रही 30 लीटर कच्ची शराब व दो साइकिलें जब्त की गई। आबकारी टीम को देख आरोपी फरार हो गए। इमली डोल में एक प्रकरण दर्ज किया गया। मौके पर 300 किलो महुआ लाहन जब्त किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो