scriptसीसीटीवी कैमरे से होगी कंटेंमेंट एरिया की निगरानी | CCTV cameras will monitor the content area | Patrika News
दमोह

सीसीटीवी कैमरे से होगी कंटेंमेंट एरिया की निगरानी

घर से बाहर निकलने वालों पर होगा मामला दर्ज

दमोहJun 30, 2020 / 09:10 pm

Sanket Shrivastava

ward-residents-are-helping-to-install-cctv-in-the-streets

ward-residents-are-helping-to-install-cctv-in-the-streets

दमोह. शहर में अब कंटेनमेंट की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाएगा। शहर में कंटेनमेंट एरिया के लोगों का बाहर निकलने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा था। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा था। लोग कंटेनमेंट एरिया में बेखौफ होकर बाहर घूम रहे थे। ऐसे लोगों को पकडऩा मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब ऐसे लोगों को पकडऩे के लिए नगर पालिका ने निगरानी का दायरा बढ़ाकर ड्यूटी कर्मचारियों के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाकर निगरानी की जा रही है। नगर पालिका परिषद सीएमओ ने सुरक्षा को लेकर अमले को निर्देश दिए हैं। कंटेनमेंट एरिया में कैमरे लगाकर बाहर निकलने वाले लोगों की पहचान करके उनपर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज से कंटेनमेंट घोषित एरिया के दौरान यदि कोई बाहर निकलता है तो उसपर तत्काल ही धारा 188 के तहत मामला दर्ज होगा।
सीएमओ कपिल खरे ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में लोग नियम तोड़कर घरों से बाहर निकल रहे थे। जिनको पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था। अब ऐसे लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जाएगा। कंटेनमेंट एरिया में कैमरे लगाकर चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यही सीसीटीवी कैमरे कंटेनमेंट एरिया मुक्त होने पर दूसरे एरिया में भी लगाए जा सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो