कक्षा 12 वीं के छात्रों ने किया हिंदी का पेपर हल, 07 नकल करते पकड़े गए
222 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे

दमोह. जिले के 84 परीक्षा केंद्रों में 02 मार्च को कक्षा 12 वीं के छात्रों ने हिंदी का पेपर हल किया। परीक्षा प्रभारी डीके मिश्रा ने जानकारी दी है कि जिले के 13 हजार 912 बच्चों को परीक्षा में बैठना था। इनमें से 222 छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे जिनकी अनुपस्थिति दर्ज की गई है। कुल 13 हजार 690 बच्चों ने पेपर हल किया है। मिश्रा ने बताया है कि हिंदी के पेपर को हल करने के दौरान 07 छात्रों के खिलाफ नकल करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
तेंदूखेड़ा तहसील से हुई शुरुआत
कक्षा १२वीं का शनिवार को पहला पेपर आयोजित हुआ था। इसमें 07 छात्रों के खिलाफ नकल करने के चलते प्रकरण दर्ज कर उडऩदस्ता दलों द्वारा कार्रवाई की गई है। खासबात यह है कि नकल करने वाले सभी 07 छात्र तेंदूखेड़ा तहसील क्षेत्र के छात्र हैं। इनमें से 04 छात्र तेंदूखेड़ा परीक्षा केंद्र के हैं व 03 छात्र तेजगढ़ केंद्र के शामिल है। विदित हो कि पिछले वर्ष भी तेेंदूखेड़ा तहसील क्षेत्र में नकल के सबसे अधिक प्रकरण बनने सामने आए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Damoh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज