scriptबंद रहीं दुकानों का दो हजार का बिल थमाया | Closed bill of two thousand shops closed | Patrika News

बंद रहीं दुकानों का दो हजार का बिल थमाया

locationदमोहPublished: May 30, 2020 05:18:14 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

बंद रहीं दुकानों का दो हजार का बिल थमाया

Bill Payment

Bill Payment

बटियागढ़. चार चरणों में लागू किए गए दो माह से अधिक का लॉकडाउन अब भी जारी है। जो 31 मई को खत्म होगा। इन दो माह से अधिक समय से लगभग सभी दुकानें, कार्यालय बंद रहे। सभी काम धंधे बंद होने से लोग दो माह तक खाली हाथ बैठे रहे। लेकिन अब बिजली बिल कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से दिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कंपनी के द्वारा मनचाही राशि के बिल थमाए जा रहे हैं। जिसे ग्रामीणों का भरना मुश्किल हो रहा है। ब्लॉक में बिजली कंपनी द्वारा बिल वितरण का काम शुरू हो चुका है। मनमानी राशि के बिल देखते ही लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गरीब व मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है। घरों का बिल तो ठीक दुकानों के बिल भी मनमाने तरीके से दिए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि दुकानें दो माह तक बंद रहीं। ऐसे में दुकानें बंद रहने से बिजली की खपत बिल्कुल नहीं हुई, लेकिन बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बिना खपत के बढ़ी हुई राशि के बिजली बिल दिए जा रहे हैं।
जो दुकानें दो माह तक बंद रहीं उनके खुलते ही बिजली कंपनी द्वारा मनचाही राशि के बिल भेज दिए गए। जबकि दो माह तक इन दुकानों पर बिजली की खपत शून्य रही। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कंपनी द्वारा दो सौ से लेकर दो हजार तक के बिल दिए जा रहे हैं। यही हाल घरेलू उपभोक्ताओं का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो