दमोह

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में मिलने पहुंच गए कलेक्टर

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर

दमोहMay 13, 2019 / 12:19 am

Sanket Shrivastava

Collector arrived at the summer sports training camp

दमोह. हॉकी फीडर सेंटर ग्राउंड पर रविवार की सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुंचे। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी खिलाडिय़ों को अभ्यास करते हुए देखा। संचालित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी ग्राउंड पहुंचे और कुछ देर तक खिलाडिय़ों को अभ्यास करते हुए देखा। उसके उपरांत कोच रियाजउददीन राइन ने कलेक्टर का सभी खिलाडिय़ों से परिचय कराया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाडिय़ों से मिलाया। इस मौके पर डीइओ रवि सिंह बघेल, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अतुल तिवारी, फुटबाल प्रशिक्षक किशन सिंह, तरुण नामदेव, अब्दुल सिराज, अमरीन मिर्जा की उपस्तिथि रही। रियाज ने एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड को लेकर चर्चा की और पीआईयू अधिकारी से एस्ट्रोटर्फ संबंधित जानकारी ली। जल्द से जल्द टर्फ ग्राउंड चालू कराने की बात कही।
नित्या निष्ठा ब्लैक बेल्ट, हर्ष पांडेय सीनियर ग्रीन बेल्ट
दमोह. कराते डेव्लमेंट एसोसिएशन के ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को बेल्ट टेस्ट लिया गया। जिसमें 40 बच्चों द्वारा इसमें हिस्सा लिया गया है।गौरतलब है कि कराते डेवलमेंट एसोसिएशन की दमोह व हटा की टीम स्कूली व खेल व युवा कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी हुनर दिखाकर मैडल जीत चुकी है।
बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में नित्या व निष्ठा जैन दोनों जुड़वा बहनें अब दमोह में कराते की ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में पास हो गई हैं। वहीं हर्ष पांडेय ने सीनियर ग्रीन बेल्ट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली है। फैजान खान जूनियर ग्रीन बेल्ट हो गए हैं। इनके अलावा ओम शर्मा व शिव शर्मा दोनों जुड़वा भाई, आस्था चंद्रानी, अनिमेष, अक्षय, प्रखर, न्यासा, राजेश्वरी और अन्य बच्चों ने भी बेल्ट परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके अलावा हटा के 12 बच्चों ने भी बेल्ट प्रमोशन परीक्षा दी। यह परीक्षा मप्र कराते एसोसिएशन के सचिव भारतीय कराते टीम के प्रमुख कोच रतन गंभीर द्वारा ली गई।
जिसमें बच्चों ने अपनी मेहनत के नमूने उनके समक्ष प्रस्तुत किए जिसके बाद उन्होंने ब्लैक बेल्ट, सीनियर ग्रीन बेल्ट, जूनियर ग्रीन बेल्ट सहित अन्य बेल्ट टेस्ट की परीक्षा ली। इस दौरान जिला कराते सचिव शिखा जैन, दमोह कराते कोच नैन बहादुर, हटा कराते कोच राहुल लखेरा की मौजूदगी रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.