
65 लाख से बनाए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा भ्रष्टाचार, जिम्मेदार बेखबर
ग्रामीणों ने की जांच की मांग
बनवार. जनपद जबेरा के ग्राम घटेरा मे ६५ लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके निर्माण कार्य मे लापरवाही बरती जा रही है। पत्थर, सीमेंट एवं लोहे की जगह मुरम से नींव भरकर नींव ही कमजोर बनाई गई है। साफ है कि नींव ही कमजोर रहेगी तो भवन कितना सुरक्षित होगा। इधर, ग्रामीणों ने भवन की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए भवन निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहा है। न ही इस ओर अधिकारी मॉनिटङ्क्षरग कर रहे हैं। इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने भी अधिकारियों से शिकायत की है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों के बीच सांठगांठ होने के भी आरोप लगाए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण मे घटिया ईटों का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। वही रेत और सीमेंट भी मानक के अनुसार नही लगाई जा रही है।कई पिलर सरिए की कमी के कारण झुक गए है।
बहरहाल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय कलेक्टर से भी किए जाने की बात कही है। साथ ही उच्च अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच की मांग
की है।
Published on:
17 Oct 2024 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
