scriptस्कूल से अनुपस्थित रहने पर 10 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि | Damoh: 10 teachers stopped salary increase due to absence from school | Patrika News

स्कूल से अनुपस्थित रहने पर 10 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

locationदमोहPublished: Dec 04, 2019 07:08:57 pm

Submitted by:

Samved Jain

Damoh News: 10 teachers stopped salary increase due to absence from school

स्कूल से अनुपस्थित रहने पर 10 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

स्कूल से अनुपस्थित रहने पर 10 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

दमोह. बीआरसी, बीएसी व जनशिक्षकों द्वारा माह सितंबर 2019 में की गई मानीटरिंग के बाद प्रस्तुत रिपोर्ट में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों द्वारा जारी नोटिस का जबाव समय-सीमा में प्राप्त नहीं होने के चलते 10 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई है।
बताया गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने 10 शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किया है।

उन्होंने विकासखंड दमोह अंतर्गत प्राथमिक स्कूल कंचनपुरा की प्राथमिक शिक्षिका प्रेमबाई लोधी, प्राथमिक कन्या स्कूल चैनपुरा की प्राथमिक शिक्षक जया, आरके सिंह, प्राथमिक शिक्षक शीला श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक अल्का अल्बर्ट व विकासखंड हटा की माध्यमिक स्कूल उदयपुरा के माध्यमिक शिक्षक मनोज कुमार सोनी, माध्यमिक पुरैनाकांटी की माध्यमिक शिक्षिका पूजा असाटी, माध्यमिक विनती की सहायक शिक्षक कमला तंतुवाय, प्राथमिक स्कूल विनती के प्राथमिक शिक्षक ब्रजकुमारी पटैरिया, प्राथमिक स्कूल खजुरया के शिक्षक मनोज गौड़ और प्राथमिक स्कूल दिगी के प्राथमिक शिक्षक प्रमोद अग्रवाल की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो