scriptदमोह : दुर्घटनाओं से आहत पिता ने बेटे की शादी में युवाओं को बंटवा दिए हेलमेट | Damoh: A father, hurt by accidents, distributed helmets to the youth at his son's wedding | Patrika News
दमोह

दमोह : दुर्घटनाओं से आहत पिता ने बेटे की शादी में युवाओं को बंटवा दिए हेलमेट

एक विवाह ऐसा भीरू विवाह के तोहफा की जगह वितरित किए गए हेलमेट दिलाई गई शपथ

दमोहJun 07, 2025 / 06:45 pm

Samved Jain

Helmet

Helmet



दमोह. सड़क दुर्घटनाओं में अपने दोस्तए गांव के लोग को खोने का दर्द झेल चुके बटियागढ़ के सेमरा राजनगर गांव के किसान पूरन सिंह ने अपने बेटे मनीष की शादी को यादगार और समाज के लिए प्रेरणादायक बना दिया। 1 जून को जब मनीष और महूना गांव की शुभमकुमारी का विवाह बंधन बंधाए तो शादी में आमतौर पर दिए जाने वाले महंगे तोहफों की जगह मेहमानों को हेलमेट बांटे गए।
इस पहल ने शादी में आए मेहमानों को हैरान कियाए लेकिन उन्हें सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया। पूरन सिंह ने खुद सभी को हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया और हर मेहमान को शपथ दिलाई कि वे बाइक पर हमेशा हेलमेट पहनकर ही यात्रा करेंगे। समारोह में शामिल हर व्यक्ति इस नवाचार की सराहना करता दिखा।
अनोखे तरीके के इस विवाह में जो भी पहुंचा वह हेलमेट के साथ बिना हेलमेट बाइक न चलाने की शपथ लेकर ही निकला। साथ ही सभी ने इस कार्य की सराहना भी की। मनीष के पिता पूरन सिंह पेशे से किसान है। उन्होंने कहा कि मैने अपने मित्रए गांव के लोगों और अनेक ऐसे दुर्घटनाएं देखी और सुनी हैंए जिसमें हेलमेट नहीं होने पर सिर में चोट लगने से मौत हो जाती है। ऐसे में उनके मन में ऐसा कुछ विचार था। पूरन सिंह बताते है कि उनके पुत्र मनीष की भी यही चाह थी। मनीष ने बताया कि उसका भी करीब एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया थाए लेकिन हेलमेट ने बड़ी घटना को टाल दिया था। अब जब शादी में आने वालों को गिफ्ट देने की बात चल रही थीए तब पापा से हेलमेट देने की बात कही थीए जिसे पूरे परिवार ने सही निर्णय बताया और हमने अच्छी क्वालिटी के हेलमेट भी खरीदे और वितरित किए। हेलमेट पाकर युवा खुश भी नजर आए और इसका उपयोग करने की शपथ भी ली। इस विवाह समारोह की काफी चर्चा रही।
समारोह में पहुंचे भाव सिंह लोधी ने बताया कि जिले में लगातार दुर्घनाएं बढ़ रहीं हैए जिसे रोकने के प्रयास भी प्रशासन स्तर पर चल रहे है। इस बीच शादी समारोह में हेलमेट वितरित कर और लोगों को सड़क सुरक्षाए यातायात नियम के प्रति जागरूक करने का यह अनूठा प्रयास है। ऐसे प्रयास सबको करना चाहिए।

Hindi News / Damoh / दमोह : दुर्घटनाओं से आहत पिता ने बेटे की शादी में युवाओं को बंटवा दिए हेलमेट

ट्रेंडिंग वीडियो