scriptDamoh Pondi dam of Tendukheda hollowed by rats | Damoh Pondi Dam चूहों ने कुतर कुतर कर खोखला कर दिया विशाल बांध | Patrika News

Damoh Pondi Dam चूहों ने कुतर कुतर कर खोखला कर दिया विशाल बांध

locationदमोहPublished: Jul 26, 2023 11:49:56 am

Submitted by:

deepak deewan

Damoh Pondi Dam बांध ढहने की वजह भी हैरान कर देनेवाली है। बताया जा रहा है कि चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया था।

paudi_1.png
चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया
Damoh Pondi Dam एमपी के दमोह में मंगलवार को पौंडी बांध ढह गया। इससे कई गांवों में पानी भर गया। 2 गांवों मेें जबर्दस्त तबाही मची। लोगों को जान बचाने के लिए रातों रात अपने घरबार छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन अधिकारियों से अनदेखी से कई गांवों में मकान और फसल डूब गई। बांध ढहने की वजह भी हैरान कर देनेवाली है। बताया जा रहा है कि चूहों ने कुतर कुतर कर इस बांध को खोखला कर दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.