scriptदेवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: आईजी की बनाई गई एसआइटी टीम भी अब तक खाली हाथ | Devendra Chaurasia hatyaakaand : IG's created SIT team is still empty | Patrika News

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: आईजी की बनाई गई एसआइटी टीम भी अब तक खाली हाथ

locationदमोहPublished: Mar 26, 2019 12:26:19 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

नहीं तलाश पाए हत्या के आरोपी, हत्याओं के आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रहे पुलिस के हाथ

Devendra Chaurasia hatyaakaand : IG's created SIT team is still empty

Devendra Chaurasia hatyaakaand : IG’s created SIT team is still empty

दमोह. जिले में होने वाले अपराधों के बाद अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पा रही है। अभी तक किसी भी बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। हटा से लेकर अन्य हुई छह हत्याकांड में अभी तक हत्याओं में भी तीन मामलों में आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
लेकिन आरोपियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। हटा में देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में एसआइटी का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए एएसपी के नेतृत्व में बड़ी तीन थाना प्रभारियों को मिलाकर टीम का गठन किया गया था। उसके बाद अन्य स्टाफ सहितमजबूत टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए थे। लेकिन घटना के १० दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी का सुराग तक नहीं
लगा पाई।
लगातार चल रहा बंद एवं ज्ञापनों का दौर : देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के बाद उनके समर्थन में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हटा, पटेरा, हिंडोरिया में बंद का आह्वान किया जा चुका है। घटना के बाद से अभी तक चौरसिया समाज, व्यापारी संगठन, राजनैतिक संगठन, महिला संगठन सहित करीब दर्जन भर लोग ज्ञापन दे चुके हैं।
इन मामलों में फ रार चल रहे हैं आरोपी
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के अलावा तेंदूखेड़ा में गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोली चलाने वाला आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर है। जबकि सह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे मामले में बटियागढ़ में पांच आरोपियों द्वारा धारदार हथियारों से एक युवक की हत्या की थी। जिसमें अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं। इसी तरह से जबेरा थानांतर्गत आरोपी देवेंद्र गौंड़ नामक आरोपी ने क्रिकेट के बैट को लेकर कुल्हाड़ी मारकर अपने ही साथी खिलाड़ी की हत्या की थी। लेकिन इस मामले में आरोपी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं पहुच सकी। बाद में आरोपी द्वारा स्वयं ही सरेंंडर किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि इस मामले में सरेंडर होने के बाद भी पुलिस ने यह बात गुप्त ही रखी।
चल-अचल संपत्ति की मांगी जानकारी
दमोह. जिले के हटा थानांतर्गत देवेंद्र चौरसिया की हत्या करने वाले मामले में हटा थाना प्रभारी ने हटा एसडीएम को एक पत्र जारी किया है। जिसमें विभिन्न आरोपियों के नामों का उल्लेख करते हुए चल अचल संपत्ति की जानकारी चाही गई है। पत्र जारी होने के होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित की जाने लगी है। बताया गया है कि मामले में सात नामजद आरोपियों के अलावा अन्य करीब २०-२५ आरोपियों का घटना में शामिल होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें से सहआरोपियों में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से अन्य सात नामजद व अन्य आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही थी। मामले में हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं उनकी चल अचल संपत्ति की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों को लेकर हटा, दमोह व पथरिया में पदस्थ एसडीएम के लिए
पत्र जारी किए गए हैं।
– सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों की जानकारी लगने पर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विवेक कुमार लाल, एएसपी प्रभारी एसटीएफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो