scriptनहीं किया जबलपुर रेफर, जिला अस्पताल में ही किया सफल ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर | Did not refer Jabalpur, did successful operation in district hospital | Patrika News

नहीं किया जबलपुर रेफर, जिला अस्पताल में ही किया सफल ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

locationदमोहPublished: Oct 18, 2019 11:52:29 am

Submitted by:

lamikant tiwari

चार महिला डॉक्टर के साथ सर्जन ने मिलकर किया सफल ऑपरेशन

Did not refer Jabalpur, did successful operation in district hospital

Did not refer Jabalpur, did successful operation in district hospital

दमोह. जिला अस्पताल में एक महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है। महिला के पेट में एक गठान थी। जिसे मलद्वार व पेशाब के रस्ते पर दबाव आ रहा था। महिला को असहनीय पीड़ा हो रही थी। पीडि़त महिला शहनाज बी निवासी हटा का इलाज सर्जन डॉ. उमेश तंतुवाय ने मेटरनिटी प्रभारी डॉ. संगीता त्रिवेदी के सहयोग से जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया। महिला के पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकाला गया है। इस दौरान डॉ. श्रृद्धा गंगेले, एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. अलका सोनी ने सहयोग किया। संगीता त्रिवेदी ने बताया कि महिला जब चैक कराने आई थी तब उसके शरीर में सिर्फ दो ग्राम खून बचा था। जिसे ब्लड की चार वॉटल लगाने के बाद उसके रक्त की कमी की पूर्ति की गई। फिर महिला का ऑपरेशन करने की तैयारी की गई। बाद में सर्जन डॉ. उमेश तंतुवाय के सहयोग से सफल ऑपरेशन किया गया है। महिला से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया। यह पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है। पहले भी कई ऑपरेशन हुए थे, लेकिन यह जठिल ऑपरेशन था। जिसे सफलता से किया गया है। महिला पूरी तरह से अब स्वस्थ्य है। डॉ. त्रिेवेदी ने बताया कि ऑपरेशन करने में सीएमएचओ डॉ. आरके बजाज, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, आरएमओ डॉ. दिवाकर पटैल का मार्गदर्शन रहा। आगे भी इस तरह से अब जिला अस्पताल में ही सफल ऑपरेशन किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो