scriptजिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम घोषित | District Advocates Association election results declared | Patrika News

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के परिणाम घोषित

locationदमोहPublished: Sep 09, 2021 08:44:13 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

सुरेश मेहता अध्यक्ष, दूसरी बार उपाध्यक्ष बने मुकेश पांडेय

District Advocates Association election results declared

District Advocates Association election results declared

दमोह. जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी के लिए बुधवार को मतदान किया गया था। गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुई मतगणना के बाद परिणाम सामने आ गए हैं। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मेहता अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं, वहीं पिछली कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रहे मुकेश पांडेय दूसरी बार निर्वाचित किए गए हैं।
अध्यक्ष पद के लिए सुरेश मेहता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रविकांत ठाकुर से 162 मतों से विजीय हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 430 मत पेटी में निकले साथ ही 7 डाक मत्र मिले जो सभी सुरेश मेहता के लिए मिले थे। वहीं निरस्त मतों की संख्या 6 रही है। आपको बता दें सुरेश मेहता प्रसिद्ध बांदकपुर ट्रस्ट कमेटी मंदिर के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं।
उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मुकेश पांडेय दूसरी बार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जिन्हें कुल 174 मत मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम बेलू खरे को 21 मतों से पराजित किया है। उपाध्यक्ष पद पर 6 मत निरस्त किए गए।
सचिव पद पर रमेश श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कौशलेंद्र पांडेय को 52 मतों से पराजित किया है। सचिव पद पर 7 मत निरस्त किए गए हैं।
सह सचिव पद पर दिलीप सिंह ने अपने निकटतम उम्मीदवार हेमंत पाठक को 143 मतों से परास्त किया है। कुल 3 मतपत्र निरस्त हुए हैं।
कोषाध्यक्ष पद पर कपिल सिंह हजारी ने अपने निकटतम उम्मीवार श्याम सुंदर को 204 मतों से पराजित किया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 मत निरस्त किए गए। पुस्तकालय प्रभारी पद पर श्याम बिहारी ने अपने प्रतिद्वंदी रविंद्र सोनी को 257 मतों से विजय पताका फहराई है। पुस्तकालय प्रभारी के लिए 1 मतपत्र निरस्त किया गया।
मतगणना में इन्होंने निभाई भागीदारी
मतगणना सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक चली। जिसमें मप्र अधिवक्ता संघ से नियुक्त पर्यवेक्षक पवन पाठक की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी मुरारी खरे, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष नगाइच, मतगणना अधिकारी अनिल खरे, मंजूषा चौबे, कमल सिंह, सूरज अहिरवार, बसंत बरदिया, विवेक सिंह, राजेंद्र खरे, डीपी पटेल ने मतगणना प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
जीत पर हनुमान मंदिर में लगाई हाजिरी
दमोह सिविल कोर्ट परिसर में हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां कोई भी खुशी या जीत का जश्न हो, पहले हनुमानजी मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई जाती है।। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी पहले हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना के बाद खुली जीप में बैठ कर घर रवाना हुए। कोविड काल के कारण इस बार सार्वजनिक रूप से विजयी जुलूस नहीं निकाला गया।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो