scriptएक सप्ताह में दूसरी बार हुआ फाल्ट, 24 घंटे से अधिक रही बिजली सप्लाई बंद | Electric fault second time in a week in madiyado | Patrika News

एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ फाल्ट, 24 घंटे से अधिक रही बिजली सप्लाई बंद

locationदमोहPublished: Sep 18, 2019 05:35:37 pm

Submitted by:

Samved Jain

एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ फाल्ट, 24 घंटे से अधिक रही बिजली सप्लाई बंद

Electric fault second time in a week in madiyado
मडिय़ादो. बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। अब ग्रामीण लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों की माने तो बारिश के कारण तकनीकी समस्या उत्पन्न होने से ऐसे हालात निर्मित हो रहे हैं। इसे कटौती नहीं कहा जा सकता, लेकिन ग्रामीण अंचल के लोग बिजली कंपनी द्वारा बिजली बचाने का बहाना तकनीकि समस्या बताया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो बारिश के पूर्व कई दिनों तक बिजली कंपनी ने घंटो बिजली मेंटेनेंस कार्य के नाम पर बंद रखी ताकि बारिश के मौसम में उपभोक्ताओं को व्यावधान न हो। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जिससे अब ग्रामीणों में आक्रोश पनन रहा है।
बीते चार-पांच दिन पहले दो दिन कांटी, मडिय़ादो, भिलोनी फीडर की बिजली बंद रही। जिसके चलते आधा सैकड़ा से अधिक गांव के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे तैसे बिजली सप्लाई चालू हुई तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। लेकिन पुन: सोमवार रात में बिजली सप्लाई बंद हो गई जो मंगलवार शाम चार बजे चालू हो सकी। बिजली सप्लाई बंद रहने से ग्रामीणों को पेयजल संकट, सहित बैक,क्योस्क सेंटर में लेने देन कार्य प्रभावित हो रहा है। गेंहू पिसाई मोबाइल चार्ज सहित दैनिक कार्य भी प्रभावित रहे।

बारिश से हो रहा है फाल्ट-
जानबूझ कर बिजली कटौती कभी नहीं की जाती है। बारिश के कारण इंस्युलेटर पंचर हो रहे हैं जिसका सुधार कार्य कराकर बिजली सप्लाई चालू की जाती है।
बीएस लोधी, एई बिजली कंपनी मडिय़ादो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो