scriptआबकारी विभाग ने पकड़ी शराब, महुआ लहन भी जब्त | Excise department seized liquor, Mahua lahn also seized | Patrika News
दमोह

आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब, महुआ लहन भी जब्त

आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब, महुआ लहन भी जब्त

दमोहMay 23, 2020 / 05:22 pm

Sanket Shrivastava

Illegal liquor business was going on by making pits in the fields

Illegal liquor business was going on by making pits in the fields

दमोह/ पथरिया. नगर में लंबे समय से कुचबंदिया मोहल्ले में कच्ची शराब बनाई जा रही थी, जिसकी लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की। शराब बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम भारती मिश्रा व तहसीलदार आलोक जैन व जिला आबकारी अधिकारी अवध किशोर चौबे के निर्देशन में आबकारी उपनिरीक्षक जेपी सिरोठिया व आरक्षक ज्ञानेंद्र ठकोरिया द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 15 में कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश दी। मौके से टीम नेे 25 लीटर शराब, हाथ भट्टी, 700 किलो ग्राम महुआ लहन जब्त किया। इस कार्रवाई में दो लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कंबल में लिपटा मिला कटा पैर
दमोह ञ्च पत्रिका. शहर के फुटेरा फाटक के समीप ढिमारौला मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर कंबल में लिपटा किसी व्यक्ति का कटा हुआ पैर मिला। पैर मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए पैर का पंचनामा बनाया। इसी दौरन एफएसएल के माध्यम से सूक्ष्म जांच की जा रही है।

Home / Damoh / आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब, महुआ लहन भी जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो