वनरक्षक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
11 हजार रुपए लेकर छोड़ा था ट्रैक्टर, बकाया राशि लेते पकड़ा
दमोह
Published: March 28, 2022 08:52:15 pm
दमोह/ मडिय़ादो. पन्ना टाइगर रिजर्व के मडिय़ादो बफर वन परिक्षेत्र की तिदनी बीट में पदस्थ वन रक्षक जितेंद्र पटेल सोमवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह कार्रवाई लोकायुक्त सागर की विपुस्था टीम द्वारा की गई है।
बफर क्षेत्र के पाठा गांव के पास वनकर्मियों ने 12 मार्च को ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी। आरोप है कि उस दौरान नकद 11 हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ दी गई थी, शेष राशि बाद में देने की तय हुई थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक हक्काई पटेल से वनरक्षक जितेंद्र पटेल बकाया राशि के लिए बार-बार तगादा कर रहा था। जिस पर हक्काई 25 मार्च को लोकायुक्त सागर एसपी के समक्ष प्रस्तुत हुआ व शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन कराया गया, पुष्टि होने के बाद सोमवार को रंगे हाथ पकडऩे के लिए योजना बनाई गई। वनरक्षक ने अपने सरकारी आवास पर ही हक्काई को शेष राशि 10 हजार रुपए देने बुलाया था। टीम बैरियर नाका पर वन रक्षक के आवास के आसपास घेरा डाल चुकी थी, जैसे ही हक्काई ने रिश्वत दीं वैसे ही उसे दबोच लिया गया। कैमिकल से हाथ धुलवाए तो आरोपी के हाथ रिश्वत के रंग से रंग गए। इसके बाद दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक रोशनी जैन, प्रधान आरक्षक अजय क्षत्रिय, आरक्षक विक्रम सिंह, आशुतोष व्यास, संजीव अग्निहोत्री व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
8वां रिश्वतखोर पकड़ा गया
दमोह जिले में साल 2020 में लोकायुक्त सागर की यह आठवीं कार्रवाई है। अब लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, जिससे पिछले तीन माह में ऐसा माह नहीं बीता है जब सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई न की हो। हर छोटे बड़े काम के लिए सरकारी महकमें में रिश्वत लगना अब लोगों को अखरने लगा है, जिस पर लोग अब स्वयं आगे आ रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

Forest guard arrested taking bribe of 10 thousand rupees
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
