scriptयह विघ्नहर्ता हरते है,सबके विघ्न… | Patrika News
दमोह

यह विघ्नहर्ता हरते है,सबके विघ्न…

9 Photos
6 years ago
1/9

कई जगह बड़े-बड़े पंडाल लगाकर भगवान श्री गणेश को विराजमान करने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है

2/9

दूसरी ओर प्रतिमाएं बनाने वाले मूर्तिकार भी प्रतिमाओं को अंतिम स्वरूप प्रदान कर रहे हैं इस बार खासियत यह है कि श्री गणेश की प्रतिमाएं आधुनिकता के रंग में रंगी हुई दिख रही हैं

3/9

अलग-अलग तरह की पोशाकों में भगवान श्री गणेश को तैयार किया जा रहा है शहर के करीब 100 से अधिक स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित की जाती हैं

4/9

इसके अलावा जिलेभर में हजारों घरों में लोग भगवान श्री गणेश की छोटी तथा मध्यम प्रतिमा विराजमान कर दसवें दिन उनका विसर्जन करते हैं शहर में भी श्री गणेश उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है

5/9

बच्चों के प्यारे गणपति बप्पा बुद्धि के दाता माने जाते हैं मान्यता है कि भगवान श्री गणेश की आराधना आराधना करने से अच्छी बुद्धि होने से व्यक्ति का स्वभाव अच्छा होता है

6/9

और वह उसका मन हर अच्छे कर्म में लगता है वैसे भी यदि पुरातन परंपराओं को माने

7/9

और सनातन धर्म के अनुसार भगवान श्री गणेश की आराधना सबसे पहले की जाती है

8/9

क्योंकि उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है

9/9

विघ्नहर्ता नाम होने के कारण भगवान श्री गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.